28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़ राज्य मार्ग–रीको तिराहा से जन सेवा अस्पताल तक 600 मीटर रोड पर लग रहा लंबा जाम

-इस मार्ग पर एक साइड में सीसी रोड का किया निर्माण-आम व्यक्ति के साथ निगम की बस सेवाएं भी हो रही है प्रभावित

2 min read
Google source verification
हनुमानगढ़ राज्य मार्ग--रीको तिराहा से जन सेवा अस्पताल तक 600 मीटर रोड पर लग रहा लंबा जाम

हनुमानगढ़ राज्य मार्ग--रीको तिराहा से जन सेवा अस्पताल तक 600 मीटर रोड पर लग रहा लंबा जाम

हनुमानगढ़ राज्य मार्ग--रीको तिराहा से जन सेवा अस्पताल तक 600 मीटर रोड पर लग रहा लंबा जाम

-इस मार्ग पर एक साइड में सीसी रोड का किया निर्माण
-आम व्यक्ति के साथ निगम की बस सेवाएं भी हो रही है प्रभावित

श्रीगंगानगर.हनुमानगढ़ राज्य मार्ग पर रीको तिराहा से जनसेवा अस्पातल तक 600 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य किया गया है। इस कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इस सडक़ को एक साइड से बंद कर रखा है। हालांकि अब सडक़ का निर्माण कार्य एक साइड में पूर्ण हो चुका है जबकि अधिकारियों का कहना है कि 21 दिन तक सडक़ निर्माण कार्य करने के बाद इसकी तराई करनी होती है। इसके बाद ही इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो पाएगा। जबकि दूसरी साइड से वाहनों का आवागमन किया जा रहा है। इस मार्ग पर एक साइड पर ही वाहनों का आवागमन हो रहा है। इस कारण इस रीको एरिया क्षेत्र में आधा किमी से अधिक दूरी तक जाम लग जाता है। वहां से छोटे वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो रखा है। इस कारण आम व्यक्ति को भी बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है

--------
निगम की बस सेवाएं भी हो रही प्रभावित

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक राकेश रॉय का कहना है कि हर दिन निगम की बस सेवाएं इस जाम में फंस जाती है करीब आधा किमी मार्ग में आधा घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसी रहती है। इस कारण निर्धारित समय पर बसें गंत्वय स्थान पर नहीं पहुंच पाती है। इससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को बहुत ज्यादा दिक्कत होती है। साथ ही निगम की बस सेवाएं हर दिन प्रभावित हो रही है। प्रशासन को इस समस्या का स्थायी हल निकालना चाहिए।
25 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी

हनुमानगढ़ स्टेट हाईवे शिव चौक से लालगढ़ जाटान तक 17 किमी सडक़ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। शिव चौक से लेकर बीच-बीच में करीब पौने पांच किमी सीसी रोड का निर्माण कार्य होना है तथा शेष डामर रोड का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस सडक़ मार्ग के लिए राज्य सरकार ने 25 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी।

------------
हनुमानगढ़ स्टेट मार्ग पर रीको तिराहा से जन सेवा अस्पताल तक सीसी रोड का निर्माण किया गया है। इस कारण इस मार्ग पर आधा किमी तक एक साइड से ही वाहनों का आवागमन हो रहा है। इस कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सडक़ निर्माण के बाद 21 दिन तक तराई की जाती है और इसके बाद ही सडक़ पर आवागमन शुरू किया जा सकता है।

पवन यादव,अधिशासी अभियंता,सार्वजनिक निर्माण विभाग,श्रीगंगानगर।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग