25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धारा 370 हटाने से जगह-जगह उत्सव का माहौल, पटाखे फोड़ मनाई खुशियां

Article 370 removed : जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के निर्णय के बाद इलाके में जश्र का माहौल है।

less than 1 minute read
Google source verification
Happiness in Sriganganagar

धारा 370 हटाने से जगह-जगह उत्सव का माहौल, पटाखे फोड़ मनाई खुशियां

श्रीगंगानगर. जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के निर्णय के बाद इलाके में जश्र का माहौल है ( Article 370 )। लोग पटाखे फोडकऱ, ढोल की थाप पर नाचकर तथा मिठाइयां बांटकर खुशियां मना रहे हैं। नई धान मंडी में सोमवार शाम ढोलक की थाप पर नाचते हुए भारत माता के जयकारे लगाए गए। पटाखे चलाए गए और एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया गया ( Happiness in Sriganganagar )। कई संस्थाओं ने उल्लास सांझा करने के कायक्रम रखे।

जैतसर संवाददाता से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्णय पर इलाके के कश्मीरी ब्राह्मणों ने प्रसन्नता जताई है ( SriGanganagar News )। सोमवार शाम कस्बे के भगवान शिव मंदिर प्रांगण में कश्मीरी विस्थापित ब्राह्मण समाज की बैठक डालीराम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें समाज के प्रवक्ता सुशील शर्मा, पूर्व सरपंच ताराचंद शर्मा, नरेश शर्मा, चौथराम शर्मा, प्रवीण शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के बाद से वे विस्थापन की पीड़ा झेल रहे थे। धारा 370 हटने के बाद उनके पुर्नवास की समस्या का निराकरण हो सकेगा ( rajasthan news )। विस्थापित परिवार फिर से जम्मू-कश्मीर में अपने परिजनों के साथ स्थाई रूप से रह सकेंगे ( hindi news )।

वहीं समाज के प्रवक्ता सुशील शर्मा ने कहा कि विस्थापन का दर्द क्या होता है, यह विस्थापित ही समझ सकते हैं। बैठक के बाद भारत माता की जयघोष के साथ मिठाई खिलाकर और पटाखे जलाकर प्रसन्नता जताई गई।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने भी निर्णय का स्वागत किया है।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग