श्रीगंगानगर. जिले में मंगलवार और बुधवार लगातार दो दिन को रंगों के त्योहार होली पर धूम रही। अधिकांश लोगों ने मंगलवार को होली मनाई तो वहीं कई लोगों ने बुधवार को धुलंडी का आंनद लिया। इन दोनों दिन रंग से चेहरे सतरंगी हो गए। शहर में बुधवार को भी दुर्गा मंदिर क्षेत्र, सेतिया कॉलोनी एरिया, ब्लॉक एरिया, अग्रसेननगर चौक एरिया, मीरा चौक एरिया, सुखाडिय़ा सर्किल एरिया में कई दुकानें और संस्थान खुले नहीं। हालांकि मंगलवार को भी शहर में अधिकांश दुकानें बंद रही। विभिन्न संगठनों ने धार्मिक स्थलों पर सामूहिक होली उत्सव मनाया। इलाके के हर क्षेत्र में सुबह से ही बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने एक-दूसरे को रंग लगाकर फागोत्सव की बधाइयां दीं। एक-दूसरे का रंगने का सिलसिला सूर्योदय के साथ ही शुरू हो गया था। घरों में मीठे पकवान बने।
जिला मुख्यालय पर लगभग हर चौराहे पर डीजे साउंड बजते रहे। होली के गीतों पर युवक-युवतियों और महिलाओं ने जमकर डांस किया। आने-जाने वाले लोग भी इस माहौल में घुल मिल गए। लोग एक-दूसरे पर रंग लगाकर खुशियां मनाते रहे। धुलंडी के मौके पर दिन निकलने के साथ ही टोलियां होली खेलने के लिए एकत्रित होनी शुरू हो गई।
पुलिस लाइन में पुलिस होली उत्सव कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यनारायण व्यास, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी और पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख को गुलाल लगाई गई तो तीनों एक ही रंग में नजर आए। इन तीनों अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों ने डीजे साउंड पर डांस करते हुए खुशी का इजहार किया।
ऑफिस खुले, पसरा सन्नाटा: जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी कार्यालयों में होली की खुमारी बुधवार को भी जारी रही। नगर परिषद, जिला परिषद, कलक्ट्रेट, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सांख्यिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत समिति ऑफिस, जल संसाधन विभाग, रसद विभाग और पुलिस अधीक्षक कार्यालय तो खुले लेकिन अधिकांश अधिकारी और कार्मिक अपनी सीटों पर नजर नहीं आए। कोर्ट कैम्पस में भी यही स्थिति रही। कई लोगों ने ऑफिस में आकर होली खेली।
लाधूवाला. गांव सहित महियांवाली, चकमनफूलङ्क्षसहवाला, हिरनांवाली, बख्तांवाली, कुलडिय़ांवाली आदि गांवों में होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। इस बार बुधवार को दूसरे दिन भी धुलंडी का त्योहार मनाया गया।