
अनूपगढ़.
गुरुवार को होली पर्व पर सुबह से बाजारों में भीड़भाड़ रही। लोगों ने रंग, गुलाल, पिचकारी आदि की खरीदारी की। सारे दिन बाजार में जाम के हालात बने रहे। होली पर्व को लेकर पूर्व में बाजारों में खास रौनक नही रही थी लेकिन आज बाजार में भरपूर रौनक देखने को मिली।विशेषकर किरयाना की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली।किरयाना की दुकानों के अलावा रेडीमेड वस्त्रों, तथा मनियारी की सामग्रियों की जमकर बिक्री हुई।गुरुवार सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदारी के लिए शहर के बाजार में पहुंचे।
दुपहिया तथा चार पहिया वाहनों के दबाव के कारण मुख्य बाजार कनाट पैलेस चौक बंसी हलवाई के पास चौक तथा छगन बजाज की हलवाई की दुकान के पास भरपूर भीड़ होने से मुख्य बाजार में जाम रहा। लोगों ने फुटपाथ पर दुकानों के आगे खाद्य , पिचकारी, रंग, गुलाल आदि की अस्थाई दुकानें सजी जिससे मार्ग और संकरे हो हो गए।
गुलाबी गुलाल की बढ़ी डिमांड
होली पर्व पर वैसे तो सभी रंगों का महत्व है।लेकिन विशेषकर गुलाबी रंग की बिक्री अधिक रही ।इसके अलावा बाजार में पिस्तौल टैंक सप्रे छिड़कने वाले टंकी डोरीमोन छोटा भीम सहित तरह तरह की पिचकारियां बाजार में खूब बिकी।प्रभु सारसर तथा अरोड़ा होलसेल के संचालक दीपक मिढा ने बताया कि कि पिछले दिनों बाजार मंदी रहने से त्यौहार फीका जाने की संभावना थी लेकिन आज बाजार में अच्छी रौनक रही। सारे दिन बाजार में जाम के हालात बने रहे। होली पर्व को लेकर पूर्व में बाजारों में खास रौनक नही रही थी लेकिन आज बाजार में भरपूर रौनक देखने को मिली।विशेषकर किरयाना की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली।किरयाना की दुकानों के अलावा रेडीमेड वस्त्रों, तथा मनियारी की सामग्रियों की जमकर बिक्री हुई।गुरुवार सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदारी के लिए शहर के बाजार में पहुंचे।
Published on:
01 Mar 2018 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
