अंधड़ व ओलावृष्टि से किन्नू की बागवानी को हुआ नुकसान
श्रीगंगानगर. इलाके में आए अंधड़, बारिश व ओलावृष्टि से बागवानी की फसल को भी नुकसान हुआ है। रायसिंहनगर, पदमपुर, श्रीकरणपुर, अनूपगढ़ सहित क्षेत्र में किन्नू के बागवानी को हुए नुकसान का उद्यान विभाग के कृषि पर्यवेक्षक सर्वे कर रहे हैं। रायसिंहनगर तहसील क्षेत्र के गांव गंगूवाला जाटान के प्रतिशील किसान महावीर गोदारा के किन्नू के बाग में ओलावृष्टि से फ्रूट नीचे गिर गए। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर जिले में पिछले वर्ष 11,574 हैक्टेयर क्षेत्रफल में किन्नू की बागवानी थी और सिंचाई पानी की कमी और अत्यधिक गर्मी की वजह से 80 से 92 प्रतिशत तक बागवानी को नुकसान हुआ था। इस कारण पिछले वर्ष एक लाख मीट्रिक टन किन्नू का उत्पादन हुआ था।
श्रीगंगानगर जिले में कई तहसीलों में जहां-जहां पर पिछले दिन अंधड़ और ओलावृष्टि हुई। इससे किन्नू की बागवानी में फ्रूट नीचे गिर गए। कई बाग तो पूरी तरह से साफ हो गए, कई जगह कम तो कई जगह बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां पर ओलावृष्टि नहीं हुई, वहां पर बागवानी को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। उद्यान विभाग के सुपरवाइजर बागवानी में हुए नुकसान का सर्वे कर रहे हैं। जब तक जिला प्रशासन की ओर से विशेष गिरदावरी नहीं होगी, किसानों को आपदा राहत की तहत मुआवजा नहीं मिल पाएगा।
प्रीतिबाला, उप-निदेशक, उद्यान, विभाग, श्रीगंगानगर।