ससुराल वालों ने बहू को बीस लाख रुपए का खर्चा कर विदेश भेज दिया लेकिन विदेश जाने के बाद बहू ने ससुराल जनों से बात करना ही बंद कर दिया और रिश्ता तोड़ दिया। मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले का है।
श्रीगंगानगर। पदमपुर थाना इलाके में ससुराल वालों ने बहू को बीस लाख रुपए का खर्चा कर विदेश भेज दिया लेकिन विदेश जाने के बाद बहू ने ससुराल जनों से बात करना ही बंद कर दिया और रिश्ता तोड़ दिया। इसको लेकर पति ने पत्नी व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि तीन जेजे निवासी सुखवीर सिंह पुत्र हरमेल ने जरिए इस्तगासा रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मोहनसिंह निवासी आठ आरबी अपनी पत्नी के साथ घर आया और उसकी बेटी की शादी सुखविंद्र सिंह करने की बात की। उसकी बेटी को कनाडा जाना है और उसका खर्च ससुराल वालों ही करना होगा। इसके बाद वह सुखवीर सिंह को भी वहां बुलवा लेगी।
इसके बाद सुखवीर सिंह की शादी रविन्द्र कौर हो गई। शादी का खर्च भी उठाया और कनाडा भेजने के लिए बीस लाख रुपए खर्च कर दिए। वह विदेश चली गई और कुछ समय बाद उसने पति व अन्य परिजनों से बात करना बंद कर दिया। उसने हरविन्द्र कौर, मोहनसिंह, हरजीत कौर, कर्मजीत कौर व प्रीतपाल सिंह वगैरह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।