22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटरी पर गिरी बीमार पत्नी को उठाने गया तो ट्रेन से दोनों कटे

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
after accident

after accident

- गांव में मचा कोहराम, मौके पर जमा हुए लोग

श्रीगंगानगर.

सदर थाना इलाके में कालूवाला के समीप 15 एमएल कॉलोनी में रविवार शाम को पटरी पर गिरी पत्नी को उठाने के दौरान दोनों की ट्रेन से कट जाने के कारण मौत हो गई। इस दौरान वहां टे्रन नहीं रुकी और काफी आगे जाकर ट्रेन को रोका गया। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। आसपास के लोग घटना स्थल पर जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के टुकड़े उठवाकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाए। सोमवार सुबह मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


मृतकों के परिजनों ने बताया कि कालूवाला के समीप 15 एमएल कॉलोनी निवासी मनोहरीदेवी (40) पत्नी हंसराज उल्टी-दस्त से बीमार चल रही थी। शाम करीब साढ़े पांच-छह बजे वह शौच के लिए रेलवे पटरी पार करके दूसरी तरफ गई थी। इसी दौरान उसका पति हंसराज (42) भी वहां आ गया था। घर वापस आते समय मनोहरीदेवी पटरी पर गिर गई। यह देखकर उसका पति हंसराज उसे उठाने के लिए भागा और पटरी पर पहुंचा था कि इसी दौरान ट्रेन आ गई। ट्रेन से कट जाने के कारण पति व पत्नी दोनों की मौत हो गई।

इस दौरान वहां आसपास के लोग जमा हो गए और मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इस हादसे के बाद ट्रेन मौके पर नहीं रुकी और काफी आगे चली गई। इस घटना की सूचना गार्ड ने स्टेशन अधीक्षक को दी। स्टेशन अधीक्षक ने जीआरपी को सूचना दी। बाद में मौके पर सदर थाने के सबइंस्पेक्टर देवीलाल मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने शवों के टुकड़ों को उठवाया। शवों के टुकड़ों को एक प्लास्टिक की पल्ली में बांधकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

फाटक बंद होने से नहीं लगता ट्रेन आने का अंदाजा
- मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि पहले रेलवे फाटक था। जिसके बंद होने पर लोगों को ट्रेन आने का अंदाजा हो जाता था और लोग पटरी पार नहीं करते थे लेकिन जब से फाटक बंद हुआ है, तब से लोगों को ट्रेन आने का अंदाजा ही नहीं लग पाता है। ऐसे में लोग पटरी पार करते रहते हैं। लोगों ने बताया कि यहां कई हादसे हो चुके हैं। गामीणों की मांग है कि यहां भी ट्रेन से आने से पहले लोगों को सूचना मिल जाए ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे हादसे नहीं हो सकें। ग्रामीणों ने बताया कि वे इस मामले को कई बार उठा चुके हैं लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

एरिया को लेकर उलझी रही पुलिस
- घटना होने के बाद रेलवे प्रशासन ने जीआरपी को सूचना दी कि बनवाली के समीप ट्रेन से दो जने कट गए हैं। बनवाली घटना स्थल बताए जाने पर जीआरपी पुलिस ने लालगढ़ जाटान थाने को सूचित किया। लालगढ़ थाने ने बनवाली सादुलशहर में होने की बात कहकर सादुलशहर थाना पुलिस को सूचना दे दी। सादुलपुर पुलिस ने भी घटना स्थल का पता कराया और इसकी सूचना सदर पुलिस को दे दी। घटना स्थल होने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई कार्रवाई शुरू की गई।