
भाखड़ा में 1200 क्यूसेक पानी नहीं दिया गया तो किसानों की स्थिति होगी दयनीय
सादुलशहर. भाखड़ा में 1200 क्यूसेक पानी देने की मांग को लेकर भाखड़ा से जुड़े सादुलशहर क्षेत्र के किसान शनिवार को भाखड़ा संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेन्द्रप्रताप सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में हनुमानगढ़ में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अमरजीत सिंह मेहरड़ा से मिले। अधीक्षण अभियन्ता ने वार्ता के दौरान किसानों को भाखड़ा में 850 क्यूसेक पानी देने की बात कही, जिस पर किसान नेता ओम बिश्नोई ने गत सीजन में हुए फसल खराबे के बारे में बताते हुए कहा कि किसानों के पास केसीसी का ब्याज भरने तक के पैसे नही हैं। अगर इस बार भी भाखड़ा में 1200 क्यूसेक पानी व तीन सिंचाई पानी की बारियां नहीं दी गई तो किसानों की स्थिति और अधिक दयनीय हो जाएगी। करीब डेढ़ घण्टे तक अधीक्षण अभियन्ता से हुई वार्ता में किसानों को भाखड़ा में 1200 क्यूसेक पानी उपलब्ध करवाने के प्रयास करने का आश्वासन दिया। अभियन्ता ने किसानों को बताया कि भाखड़ा में 8 मई से 31 मई तक 850 क्यूसेक पानी दिया जाएगा। इसके साथ भाखड़ा प्रणाली की नहरों को तीन ग्रुप में बांटकर एक साथ एक ग्रुप की नहर चलाई जाएगी। सिचांई पानी मिलने से किसान नरमा-कपास की बीजांत कर सकेंगे। इसके अलावा किसानों ने अभियन्ता से बरसात के समय अतिरिक्त पानी होने पर लिंक चैनल में पानी छोडऩे का भी प्रस्ताव रखा, जिससे तपती गर्मी में पशु-पक्षियों व बेजुबान जानवरों को राहत मिल सके। इस दौरान किसान नेता ओम बिश्नोई, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जसवंत सिंह ढिल्लों, हेतराम रोझ, पालाराम नायक, भूपेन्द्र सिंह जैलदार, हरभजन सिंह, करणी सिंह चहल, पवन सिहाग, राजाराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Published on:
30 Apr 2023 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
