17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

ड्रोन की मूवमेंट, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो तुरंत बीएसएफ को सूचित करें

सीमा सुरक्षा बल की 23 वी वाहिनी की तरफ से मंगलवार को सीमावर्ती गांव 27 ए में सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय श्रीगंगानगर मोङ्क्षहद्र कुमार सहारण द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि का अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने साफा पहना कर अभिनंदन किया।

Google source verification

अनूपगढ़(श्रीगंगानगर) सीमा सुरक्षा बल की 23 वी वाहिनी की तरफ से मंगलवार को सीमावर्ती गांव 27 ए में सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय श्रीगंगानगर मोङ्क्षहद्र कुमार सहारण द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि का अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने साफा पहना कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में तरुण कुमार गौतम कमांडेट 23 वीं वाहिनी एवं वाहिनी के अधिकारी गण, अधीनस्थ अधिकारी गण, जनप्रतिनिधि, विद्यालय प्रधानाचार्य, विद्यार्थी एवं आसपास के गांव से आए हुए ग्रामीण उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न तरह का सामान वितरित किया गया जिसमें गांव 27 ए के उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 5 बेड दिए गए, सामुदायिक भवन के लिए दो कंप्यूटर एवं विद्यार्थियों के लिए पुस्तकों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम ङ्क्षबजौर के सामुदायिक भवन के लिए दो कंप्यूटर दिए गए और ग्राम 10 पी, 30 एपीडी, 22 पीटीडी तथा 4 केएएम के विद्यालयों के लिए प्रतियोगी पुस्तकों का वितरण किया गया। इसके साथ ही आयोजित मेडिकल शिविर में लोगों की निशुल्क जांच करके उन्हें दवाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक मोङ्क्षहद्र कुमार सहारण की तरफ से कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया और बताया कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इससे सीमा पर रहने वाले लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाके में कभी भी ड्रोन की मूवमेंट, संदिग्ध व्यक्ति या कोई वस्तु दिखाई देती है तो तुरंत सीमा सुरक्षा बल को सूचित करें तथा कोई भी समस्या आती है तो हमें सूचित करें ताकि आपकी हर संभव सहायता की जाए।