28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

चौथी पीढ़ी में पड़पौत्री वेदिका ने आइएएस बनकर उनका सपना साकार किया

वेदिका ने देश में हासिल किया 213वां स्थान

Google source verification

चौथी पीढ़ी में पड़पौत्री वेदिका ने आइएएस बनकर उनका सपना साकार किया

वेदिका ने देश में हासिल किया 213वां स्थान

श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर में रह रहे वेदिका के ताऊ बिहाणी शिक्षा न्यास के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी ने कहा कि उनके दादा सेठ गिरधारी लाल बिहाणी महिला शिक्षा के पक्षधर थे। उन्होंने यही सोच कर शिक्षण संस्थान की स्थापना की थी,चौथी पीढ़ी में पड़पौत्री ने उनका सपना साकार किया है। वेदिका बिहाणी पुत्री मधुसूदन बिहाणी ने अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में 213 वां स्थान हासिल करके इलाके व बिहाणी परिवार का नाम गौरवान्वित किया है।


सपना आइएएस बनकर देश और समाज की सेवा करना

सेठ जीएल बिहाणी शिक्षा न्यास श्रीगंगानगर के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी व ट्रस्टी शरद बिहाणी की भतीजी वेदिका ने वर्ष 2022 में इस परीक्षा के तीनों चरणों को उत्तीर्ण कर यह उपलब्धि हासिल की है। पढ़ाई में शुरू से अव्वल रही वेदिका का सपना आइएएस बनकर देश और समाज की सेवा करना था। इस सपने को पूरा करने के लिए उसने कड़ी मेहनत की। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 2021 में आयोजित परीक्षा भी वेदिका ने उत्तीर्ण की थी। लेकिन साक्षात्कार में उसे सफलता नहीं मिली।
जयपुर के हनुमाननगर वैशाली में रह रही वेदिका बिहाणी ने देश भर में 213 वीं रैंक हासिल की है। मूल रूप से श्रीगंगानगर निवासी वेदिका के पिता मधुसूदन बिहाणी ने बताया कि यह वेदिका का दूसरा प्रयास था। वेदिका के पिता जयपुर में व्यापार करते हैं।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़