28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

पंच दिवसीय भगवान श्रीगणेश महोत्सव का शुभारम्भ

-पांच दिन तक धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन  

Google source verification

अनूपगढ़. श्रीगणेश मंदिर धाम में अग्रवाल समाज की ओर से 17 जून से 21 जून तक पंच दिवसीय भगवान श्रीगणेश महोत्सव और रिद्धि सिद्धि मूर्ति स्थापना कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। पंच दिवसीय भगवान श्रीगणेश विवाह महोत्सव के आयोजन को लेकर बुधवार को श्रीगणेश मंदिर धाम में कार्यक्रम का शुभारंभ पीले चावल कर किया गया। पीले चावल बांटकर लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा। श्रीगणेश मंदिर धाम कमेटी के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। इस दौरान अग्रवाल सभा समिति के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, श्रीगणेश मंदिर धाम कमेटी के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सहित सर्व समाज के लोग शामिल हुए। पंडित राजेश शास्त्री ने बताया कि इस कार्यक्रम का पहला निमंत्रण त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंभौर को भिजवाया गया है। पंडित राजेश शास्त्री ने बताया कि 17 जून को मंडप स्थापना,रिद्धि-सिद्धि की मूर्तियों का शुद्धिकरण तथा हल्दहाथ की रस्म की जाएगी। 18 जून को रिद्धि सिद्धि की मूर्तियों को वस्त्रों से ढका जाएगा, मूर्तियों पर चंदन का लेप किया जाएगा और पुष्प वर्षा की जाएगी।

19 जून को तीसरे दिन रिद्धि सिद्धि की मूर्तियों का घी का लेपन किया जाएगा,धूप के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की जाएगी और मिठाई तथा फलों का भोग लगाया जाएगा। 20 जून को महिलाओं के द्वारा श्री गणेश और रिद्धि सिद्धि को मेहंदी लगाई जाएगी,सभी प्रतिमाओं को महास्नान करवाया जाएगा। भगवान श्रीगणेश की बारात निकाली जाएगी और शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि बारात और शोभा यात्रा को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। बारात और शोभा यात्रा पूर्ण होने के पश्चात मूर्तियों को विश्राम दिया जाएगा। 21 जून को महायज्ञ का आयोजन कर मूर्ति की स्थापना की जाएगी,मूर्तियों का महाश्रृंगार किया जाएगा। पंडित राजेश शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम का समापन महाआरती और प्रसाद वितरण कर किया जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़