22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत – ऑस्ट्रेलिया महा मुकाबलाः थाम लो विश्वकप, देश के 140 करोड़ लोगों की उम्मीद राजस्थान के 19 वर्षीय उदय से

Ind vs Aus U19 World Cup :राजस्थान का होने के बाद भी राजस्थान से खेलने का मौका नहीं मिला तो उदय ने पंजाब की घरेलू टीम से खेलना शुरू किया।

2 min read
Google source verification
uday_photo_2024-02-11_12-37-42.jpg

uday

Ind vs Aus U19 World Cup: आज राजस्थान के लिए बड़ा दिन है। देश के 140 करोड़ लोग राजस्थान के छोटे से शहर गंगानगर से निकले उदय से उम्मीदें हैं। उदय भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान है और आज यह अंडर 19 टीम अजेय ऑस्ट्रेलिया से टक्कर ले रही है। गंगानगर में तो जश्न की तैयारी पहले ही शुरू हो गई है। उदय जिस स्कूल में पढ़ा है वहां पर बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

दरअसल उदयपुर जिले के रहने वाले उदय सहारण इस समय भारतीय टीम के कप्तान हैं। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही है। गंगानगर के मयूर स्कूल के ग्राउंड में उदय ने काफी प्रैक्टिस की है। उदय सहारण के पिता संजीव सहारण का कहना है कि भारतीय टीम पर पूरे देश की नजर है। टीम अजेय है और जिस तरह से खेल रही है उस हिसाब से इस बार ऑस्टेलिया से ट्रॉफी जीत ही लेगी।

क्रिकेटर रह चुके हैं पिता भी, पंजाब के लिए खेलते हैं उदय सहारण
उदय सहारन, पंजाब टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और इनका जन्म 8 सितंबर 2004 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ था। उदय सहारन की उम्र 19 साल हैं। उदय सहारन के पिता संजीव सहारन हैं। उदय सहारन के पिता भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं । 2007 में इनके पिता बीसीसीआई लेवल 1 क्रिकेटरों को ट्रैनिंग भी दिया करते थे, उदय सहारन के घर मे क्रिकेट का माहौल बचपन से ही था। उदय को क्रिकेट में रुचि होने का मुख्य कारण इनके पिता हैं क्योंकि जब उनके पिता क्रिकेट खेलने जाते थे तो क्रिकेट ग्राउंड अपने बेटे उदय को भी अपने साथ ले जाया करते थे।

राजस्थान का होने के बाद भी राजस्थान से खेलने का मौका नहीं मिला तो उदय ने पंजाब की घरेलू टीम से खेलना शुरू किया। मेहनत और लगन के साथ किस्मत ने भी साथ दिया और अब उदय सहारण भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उदय सहारन ने पंजाब से अंडर 14, 16 और 19 का क्रिकेट खेला। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उदय सहारन का 19 वर्ल्ड कप 2024 में चयन हो गया हैं। हाल ही में उन्होंने नेपाल के खिलाफ शानदार शतक भी ठोका है।