श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर से कांग्रेस के बागी गौड़ जीते

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

less than 1 minute read
श्रीगंगानगर से कांग्रेस के बागी गौड़ जीते

- 9 हजार 180 मतों से चांडक को हराया
- भाजपा की विनीता रही तीसरे स्थान पर

श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के बागी राजकुमार गौड़ ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक चांडक को 9 हजार 180 मतों से पराजित किया। गौड़ को 44998 और चांडक को 35818 वोट मिले। भाजपा की विनीता आहूजा 29 हजार 686 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।

गौड़ को 25.88 फीसदी मत मिले जबकि चांडक को 20.60 फीसदी मत मिले। पिछले चुनाव में यहां से जमींदारा पार्टी की कामिनी जिंदल ने जीत दर्ज की थी। तब उन्होंने भाजपा के राधेश्याम गंगानगर को 37068 वोटों के भारी अंतर से हराया था। इस बार मौजूदा विधायक कामिनी जिंदल को 4887 वोट मिले जबकि राधेश्याम गंगानगर को महज 2318 मतों से संतोष करना पड़ा। पिछली बार श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र से 16 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था।

----------------

फैक्ट फाइल
नाम पार्टी प्राप्त वोट मत प्रतिशत

राजकुमार गौड़ निर्दलीय 44998 25.88

अशोक चांडक कांग्रेस 35818 20.60

जयदीप बिहाणी निर्दलीय 29206 16.80
विनीता आहुजा भाजपा 29686 17.08

प्रहलादराय टाक बसपा 14834 08.53

अमित कारगवाल आप 836 0.48

करिश्मा दक्रांत 233 0.13
कामिनी जिंदल जमींदारा 4887 2.81

जसवंत सिंह मक्रांपा 281 0.16

जाकिर हुसैन जकांपा 174 0.10

दयाराम भालोसेपा 219 0.13
मनजीतसिंह एआरजीपी 162 0.09

राहुल महाशय लोजशपा 419 0.24

अमित खारीवाल निर्दलीय 293 0.17

अशोक कुमार निर्दलीय 275 0.16
कृष्णकुमार निर्दलीय 848 0.49

धीर सिंह निर्दलीय 994 0.57

नंद किशोर बिहाणी निर्दलीय 981 0.56

प्रीति कालड़ा निर्दलीय 457 0.26
राजेश भारत निर्दलीय 387 0.22

राधेश्याम गंगानगर निर्दलीय 2318 1.33

श्याम सुंदर निर्दलीय 177 0.10

नोटा 1170
रद्द 244

Published on:
11 Dec 2018 07:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर