5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिन बाद वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान ने सौंपा सुलतान खान का शव, अब नसीब होगी अपने वतन की मिट्टी

रविवार देर रात आखिरकार परिजनों व सांसद के प्रयासों से पाकिस्तान में मौत ( Indian Citizen Dies In Pakistan ) हुई व्यक्ति का शव भारत में परिजनों को मिल गया।

2 min read
Google source verification
तीन दिन बाद वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान ने सौंपा सुलतान खान का शव, अब नसीब होगी अपने वतन की मिट्टी

तीन दिन बाद वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान ने सौंपा सुलतान खान का शव, अब नसीब होगी अपने वतन की मिट्टी

10 सरकारी (श्रीगंगानगर).
रविवार देर रात आखिरकार परिजनों व सांसद के प्रयासों से पाकिस्तान में मौत ( Indian Citizen Dies In Pakistan ) हुई व्यक्ति का शव भारत में परिजनों को मिल गया। श्रीगंगानगर ( Sri Ganganagar ) जिले के 10 सरकारी निवासी सुलतान खान पुत्र मोहम्मद अली 3 मार्च को 28 दिन के वीजे पर अपनी पत्नी रहमत बीबी के साथ पाकिस्तान में 320 चक मरोट जिले बहावलपुर में रह रहे अपने चचेरे भाई से मिलने गया था, जहां शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ने से उसकी मृत्यु हो गई थी।

ऐसे मामले में भी पाकिस्तान ने नहीं दिखाई संवेदनशीलता

पिछले तीन दिनों से पाकिस्तानी अधिकारियों व चिकित्सकों के नकारात्मक रवैये के चलते शव को भारत लाने में अड़चन पैदा हो रही थी। रविवार को दिनभर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रही कमी शव परिजनों के सुपुर्द करने में आड़े आती रही। रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मौत का कारण नहीं दर्शाने से शनिवार देर रात पाकिस्तानी अधिकारियों ने शव देने से इन्कार कर कर दिया था। रविवार को अवकाश होने से रिपोर्ट दुरुस्त करवाने में दिन भर परिजन लाहौर में अधिकारियों व चिकित्सकों के चक्कर लगाते रहे।

विदेश मंत्रालय से सम्पर्क कर शव लाये जाने के प्रयास शुरू हुए

इधर, परिजनों व ग्रामीणों की मांग पर सांसद निहालचंद चंद द्वारा लगातार विदेश मंत्रालय से सम्पर्क कर शव भारत लाये जाने के प्रयास किये जा रहे थे। पाकिस्तान में रह रहे परिजनों के प्रयासों से रविवार शाम को रिपोर्ट तैयार कर साथ गई मृतक की पत्नी से लाहौर व बॉर्डर पर इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा पूछताछ व कागजी औपचारिकता पूरी कर रात साढ़े नो बजे शव बाघा बॉर्डर पर तीन दिन से इंतजार कर रही मृतक की बेटियों व परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।


शव लेकर रात को ही गांव के लिए रवाना

सुलतान खान की पत्नी भी पति के शव के साथ वापिस लौट आई। वाघा बॉर्डर ( Wagah Border ) से मृतक की बेटियां सकीना, सुरैया, भाई अलादित्ता खां, भतीजा नियामत अली, पूर्व सरपंच सत्तारे खां, ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक सुभाष गहलोत, मुमताज खान आदि शव लेकर रात को ही गांव के लिए रवाना हो गये। अब सुलतान को अपने वतन हिंदुस्तान की मिट्टी नसीब होगी।

( फाइल फोटो )

यह खबरें भी पढ़ें...

गेहूं के फसल के बीच कर रहा था अफीम की खेती, पुलिस पहुंची तो आरोपी ने हाथ जोड़कर कही ये बात...


डेढ़ लाख रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, 10 साल में दूसरी बार घूस लेते पकड़ा गया

22 साल के इकलोते पुत्र की शादी को सालभर भी नहीं हुआ था, अचानक हुई दर्दनाक मौत, मचा कोहराम