6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैनिको का जोश बोले – ‘पाकिस्तान की हरकत का मुंहतोड़ जवाब देंगे’

रक्षा तैयारियों को परखने के लिए सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक बीआर मेघवाल सोमवार रात को अचानक सीमा पर पहुंच गए।

less than 1 minute read
Google source verification
indian soldiers strong comments to pakistan

indian soldiers strong comments to pakistan

श्रीगंगानगर

रक्षा तैयारियों को परखने के लिए सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक बीआर मेघवाल सोमवार रात को अचानक सीमा पर पहुंच गए। सीमा पर पहुंचे महानिरीक्षक ने सीमा पर तैनात जवानों से अंतिम छोर पर पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इससे पूर्व देर रात रायसिंहनगर पहुंचकर आईजी ने सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया। सैनिक सम्मेलन में जवानों को संबोधित करते हुए हर समय मुस्तैदी से ड्यूटी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात सिपाहियों की समस्याओं के समाधान के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जवानों की कठिनतम परिस्थितियों में हार्ड डयूटी की सराहना की। बटालियन हैड क्वार्टर के निरीक्षण एवं सैनिक सम्मेलन के संबोधन के उपरांत आईजी भारत पाक सीमा पर पहुंचे तथा तारबंदी के एकदम पास मुस्तैद अधिकारियों व जवानों से व्यक्तिगत मुलाकात की। मौके पर तैनात जवानों ने महानिरीक्षक को सुरक्षा तैयारियों की जानकारियां दी। मंगलवार तड़के करीब पांच बजे महानिरीक्षक जोधपुर के लिए रवाना हो गए। उधर बीकानेर में जरुरी कार्य के चलते पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडे रायसिंहनगर नहीं आए।