Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिक्रमण हटाने व सडक़ दुरुस्तीकरण के दिए निर्देश, सडक़ की कमियों को चिन्हित किया

एसडीएम व जिला परिवहन अधिकारी ने मुख्य सडक़ व चौराहों का निरीक्षण किया

less than 1 minute read
Google source verification
अतिक्रमण हटाने व सडक़ दुरुस्तीकरण के दिए निर्देश, सडक़ की कमियों को चिन्हित किया

सादुलशहर. अबोहर-हनुमानगढ़ मार्ग पर पतली तिराहे पर होटल संचालक को निर्देश देते एसडीएम व अन्य अधिकारी।

सादुलशहर. सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, राजस्थान सरकार की ओर से परवाह थीम के तहत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी के तहत उपखण्ड प्रशासन व जिला परिवहन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बाहरी मुख्य सडक़ मार्गों व चौराहों का निरीक्षण एसडीएम रवि कुमार नंदीवाल व जिला परिवहन अधिकारी विपिन खरोड़ ने किया। सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम व आवागमन को सुगम बनाने के लिए मुख्य सडक़ व चौराहों पर अतिक्रमण हटवाने के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शहर के संगरिया मार्ग से लेकर पतली तिराहे तक सडक़ का निरीक्षण कर सडक़ की कमियों को चिन्हित किया गया।

वाहनों पर रेडियम टेप भी लगाई

एसडीएम व जिला परिवहन अधिकारी ने सडक़ मार्ग पर स्थित होटल मालिकों को गाड़ी पार्किंग सडक़ आम पर न करने व पार्किंग की उचित व्यवस्था करने, सडक़ दुर्घटना क्षेत्र को चिन्हित कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सडक़ दुरुस्तीकरण के लिए पाबंद किया व वाहनों पर रेडियम टेप भी लगाई गई। इस दौरान तहसीलदार रजनी चौधरी, लालगढ़ जाटान के नायब तहसीलदार मुकुल टाक, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नितेश बुडानिया, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्य ङ्क्षसह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज सोमानी, पंचायत समिति सहायक विकास अधिकारी विवेक कथूरिया व रामकुमार गोयल, स्टेट हाइवे के प्रोजेक्ट टीम के सदस्य देवेन्द्र कुमार, एसडीएम कार्यालय के कार्मिक रोहित भूतना आदि ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी।