
IPL Auction 2024 : जिला क्रिकेट संघ गंगागनर के होनहार प्रतिभाशाली रणजी खिलाड़ी मानव सुथार का इस बार भी आईपीएल में चयन हुआ है। खास बात यह है कि मानव इस बार भी गुजरात टाइटंस के लिए खेलेगा। बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार रणजी में पिछले सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज हैं।
मानव सुथार को (Manav Suthar) को गुजरात टाइटन्स (GT) ने 20 लाख रुपए में खरीदा है। मानव IPL-2024 ऑक्शन के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी थे। मानव के चयन सभी पदाधिकारियों ने मानव सुथार को बधाई दी और शुभकामनाएं दी हैं। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद सहारण ने बताया कि मानव सुथार ने मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा होकर जिला क्रिकेट संघ, श्रीगंगानगर द्वारा संचालित एकेडमी में 12 वर्ष की आयु में खेलना प्रारम्भ किया। जिला क्रिकेट संघ, श्रीगंगानगर के मुख्य कोच धीरज शर्मा, बीसीसीआई लेवल वन से प्रशिक्षण लेना प्रारम्भ किया और अण्डर 14 व 16 के श्रीगंगानगर के कप्तान के रूप में खेलते हुए श्रीगंगानगर को विजयी बनाया।
अण्डर 16, 19 व अण्डर -23 में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन किया। लगातार 10 वर्षों तक बीसीसीआई के सभी फार्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रणजी ट्रॉफी में चयनित हुआ। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मानव का दलीप ट्रॉफी के लिए चयन हुआ। इससे बड़ी उपलिब्ध् मानव का भारतीय ए टीम में चयन रहा। मानव बीसीसीआई का जेडसीए व एनसीए का प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा रह चुका है। मानव अण्डर-19 टीम का भी सदस्य रहा है। बता दें कि सत्र 2022-23 में 92 विकेट व विभिन्न आयु वर्गों में लगभग 250 विकेट मानव ने अपने नाम किए हैं।
आपको बता दें कि यह तो तय था कि आइपीएल-17 की मिनी नीलामी में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर बड़ी बोली लगेगी, लेकिन दोनों खिलाड़ी 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर पिछले सभी रेकॉर्ड तोड़ देंगे, किसी ने नहीं सोचा था। सनराइजर्स हैदराबाद ने तेज गेंदबाज कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा, लेकिन कुछ ही घंटे में उनके साथी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 24.75 करोड़ रुपए के साथ उन्हें पीछे छोड़ दिया। स्टार्क पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने अब तक का सबसे बड़ा दांव लगाया। दुबई में हुई मिनी नीलामी में सबसे ज्यादा धन विदेशी क्रिकेटरों पर बरसा। इस नीलामी के टॉप पांच खिलाड़ियों में भारत के हर्षल पटेल शामिल हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा।
Updated on:
20 Dec 2023 12:48 pm
Published on:
20 Dec 2023 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
