11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

श्री गंगानगर

हर बूथ मजबूत होना जरूरी, सक्रियता से जुटें कार्यकर्ता

मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को लेकर भाजपा नगर व देहात की बैठक

Google source verification

श्रीकरणपुर. पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को लेकर भाजपा नगर व देहात मंडल संयुक्त मोर्चा की बैठक शनिवार को हुई। इसमें वक्ताओं ने अभियान की जानकारी देने के साथ हर बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं का सक्रियता से जुटने का आह्वान किया।

पंचायती धर्मशाला में हुई बैठक में मुख्य वक्ता अभियान की विधानसभा क्षेत्र प्रभारी व बठिंडा (पंजाब) से आई पार्टी की जिला महासचिव रजनी कौर जस्सल व प्रेस सचिव सर्वजीत कौर ने कहा कि चार दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान का आगाज किया। जस्सल ने कहा कि हर बूथ की मजबूती के लिए पार्टी कार्यकर्ता ही सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का आह्वान किया। पदाधिकारियों ने क्षेत्र के सभी बूथों की संरचना व शक्ति केंद्रों की जांच करने के साथ प्रगति की जानकारी ली और सरल व नमो एप से जुडऩे का आह्वान किया। भाजपा नगर अध्यक्ष रविंद्र रस्सेवट, देहात अध्यक्ष बलजिंद्र मान, पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश छाबड़ा, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवभगवान मेघवाल, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष राजकी बाई, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर छाबड़ा, पार्षद सहिल शर्मा पोरू, पूर्व पार्षद राजेंद्र भादू, राजेश बाघला, पवन पपनेजा, हरजीत गिल, रमेश अग्रवाल, टीटू नागपाल, जसविंद्र जस्सा, सुंदर फुलवारिया व राजेंद्र पारीक आदि ने भी विचार व्यक्त किए।