20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

भक्ति और भजन के माध्यम से प्रभू की प्राप्ति संभव

गढ़ के पास श्रीश्याम बाबा का कीर्तन आयोजित

Google source verification

अनूपगढ़. कस्बे के गढ़ के पास स्थित चौक पर बाबा श्याम के लाडले संघ की तरफ से कीर्तन श्रृंखला के तहत श्रीश्याम बाबा का कीर्तन किया गया। इस अवसर पर पूरे चौक को इलैक्ट्रोनिक लडिय़ों से सजाया गया। लोगों ने श्याम बाबा की जोत एवं स्वरूप के समक्ष मन्नतें मांगी। कीर्तन में श्रीश्याम बाबा 365 धाम के गुरुदेव धीरज पारीक विशेष रूप से आमंत्रित रहे। उन्होंने प्रभू प्राप्ति के मार्गों के बारे में विस्तार से बताया तथा श्रीश्याम का गुणगाण किया। इस अवसर पर उन्होंनें बताया कि कलयुग में प्रभू की प्राप्ति के लिए भक्ति सबसे आसान रास्ता है, श्रद्धालु किसी भी समय कोई भी कार्य करते हुए प्रभू का सिमरण एवं भक्ति कर प्रभू को पा सकता हैं। उन्होंने कहा कि केवल सिमरण व भक्ति ही ऐसे है जिसमें किए गए कार्य केवल अपने ही काम आते है। प्रभू पर अटूट विश्वास बड़ी से बड़ी बाधा को दूर कर देता हैं। संघ के पवन बजाज ने बताया कि संघ के द्वारा क्षेत्र में कीर्तन श्रृंखला का विभिन्न स्थानों पर आयोजन करवाया जा रहा है। कीर्तन में घडसाना के जय श्री राधे म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा श्री श्याम बाबा का गुणगान किया गया। म्यूजिकल ग्रुप में बाल कलाकारों ने श्री श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने और नाचने पर मजबूर कर दिया। बाल कलाकार विवेक कावा और कमल कावा ने ‘आएगा आएगा नीले चढ़ सावरा आयेगा’, ‘कृष्णा तेरी मुरली ते भला कोन नी नाच्दा’, ‘दीवाना बना दिया मस्ताना बना दिया बनवारी तेरी यारी ने दीवाना बना दिया’ भजन पर श्याम भक्तों को खूब आनंदित किया।