24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jordan murder case: ‘लारेंस गैंग के शूटर बोला-जॉर्डन को चैलेंज करके ठोक्यो है’

इनबॉक्स में करो मैसेज और ले लो बदला

2 min read
Google source verification
ankit bhadu fb post

ankit bhadu fb post

जिम में एक हिस्ट्रीशीटर की ताबडतोड़ फायरिंग कर हत्या

श्रीगंगानगर. हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर जिम में हत्या करने के मामले में एक तरफ पुलिस की दो दर्जन से अधिक टीमें लारेंस गैंग के सदस्यों को खंगाल रही है। वहीं दूसरी तरफ लारेंस गैंग का सक्रिय सदस्य अंकित भादू फेसबुक पर हत्या के मामले में कमंेट करने वालों को साफ धमकियां दे रहा है।

सोलह गोलियों से किया था जॉर्डन को छलनी

गैंगस्टर अंकित भादू ने अपनी खुद की एफबी पर शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक पोस्ट डाली है। जिसमें लिखा है कि फेक आईडी बनाकर कमेंट करे ओ, बाप का हो तो डायरेक्ट मैसेज करो, थाने बाप जॉर्डन सागे चार बार टाइम बंधायो, एक अर कोनी आयो, थारो बाप। चैलेंज करके ठोक्यो है। जिसके वह है नी बदले, आलो डायरेक्ट इनबॉक्स में मोबाइल नंबर सागे मैसेज करो अर ले लेओ बदलो।

ट्रेनर की कनपटी पर पिस्तौल लगवाकर खुलवाया दरवाजा और कर दिया हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन का कत्ल

बाप बाप होवे, बेटा बेटा रहे। अर जका न ज्यादा तकलीफ है नी डायरेक्ट मैसेज करो, था लग जी कुण बदलो लेई। रही बात प्रसीडेंट की, बो भी खड़यो हो सी अर जीतेगो भी, जका मा के लाल में दम है आ जाओ देख लेया कुण किन देखे। बेटो थे गंगानगर की बात करो, थारो बाप तीन स्टेट पर राज करे। नीचे लिखा है कि गरीबों की मदद करो और नशा मुक्त करो, लडक़ी बचाओ और इज्जत करो। लारेंस बिश्नोई गु्रप

अपराध की दुनिया में सेहत की चिंता

काम एेसा करो कि खामोशी भी अखबार में छप जाए

मीरा मार्ग पर मेटालिका जिम में इलाके के हिस्ट्रीशीटर विनोद श्योराण उर्फ विनोद चौधरी उर्फ जॉर्डन की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने जिस लॉरेंस गैंग के सदस्यों पर शक जताया है, उसी गैंग के एक सदस्य ने एक पोस्ट की थी, इस सदस्य ने पोस्ट में अंकित किया है कि शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता, काम ऐसा करो कि खामोशी भी अखबार में छप जाएं। इस पोस्ट पर लगभग डेढ़ हजार लोगों ने लाइक किए है। गैंग के इस सदस्य ने अपनी तीन आइडी से एफबी बना रखी है, सबसे ज्यादा एक आइडी पर अधिक पोस्टें हुई है।

Related News:

राजस्थान में यहां अलसुबह चला खूनी खेल, जिम में कसरत कर रहे हिस्ट्रीशीटर पर दागीं आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां -

दो साल पहले भी जिम में इसी तरह हुआ था मर्डर

स्टाइलिस्ट अंदाज में रहता था हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन

सोशल मीडिया पर था सक्रिय, फेसबुक पर हैं कई अकाउंट