
Jordan Murder Case : यूपी से लाए थे हत्या के लिए हथियार
श्रीगंगानगर.
जॉर्डन हत्याकांड के प्रयुक्त हथियार गैंग के सदस्य उत्तरप्रदेश के मुज्जफरनगर से लाए थे, इन्हीं हथियारों से हत्याकांड को अंजाम दिया था। हत्याकांड में पंजाब से गिरफ्तार होने के बाद रिमांड पर चल रहे तीन आरोपियों में से एक आरोपी ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि पिछले दिनों जॉर्डन हत्याकांड में पंजाब से पुलिस टीमों ने आरोपी गांव दुतारावाली बहाववाला फाजिल्का पंजाब निवासी हरदीप उर्फ संधू उर्फ भागू उर्फ लाहौरिया उर्फ हनी पुत्र बलवीर सिंह, अटरेना कुण्डली सोनीपत हरियाणा निवासी आकाश चौहान पुत्र दुष्यंत चौहान, गांव सतियावाला कुलगडी फिरोजपुर पंजाब निवासी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की टहला पुत्र टहल सिंह को गिरफ्तार किया था। जिनको शिनाख्त परेड के बाद रिमांड पर लिया और अब उनसे अलग-अलग पूछताछ चल रही है। अभी तक हुई पूछताछ के दौरान आरोपी आकाश चौहान ने कई खुलासे किए हैं।
मर्डर कर उसकी कार लूटकर ले गया
पूछताछ के दौरान आरोपित आकाश चौहान ने पुलिस को बताया है कि उसने अक्टूबर 2016 में अपने गांव अटरेना कुण्डली सोनीपत हरियाणा में एक व्यक्ति का मर्डर किया था और उसकी कार लूटकर ले गया। कार को उसने आग लगा दी थी। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया। फरारी के दौरान ही दिल्ली में बुराडी इलाके में एक सफारी गाड़ी लूटी थी। यहां से फरार होने के बाद वह मोहाली पहुंच गया, जहां पर एक पेट्रोल पंप से साठ हजार रुपए लूटे थे।
इन वारदातों के बाद यह लगातार फरार चल रहा था। 22 मई को इसने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जॉर्डन हत्याकांड को अंजाम दिया था। इसके अलावा आकाश पर गांव में तीन-चार अन्य मामले भी हैं। इसमें अरोपी पंजाब व श्रीगंगानगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पहली बार गिरफ्तार हुआ है। पुलिस इससे गैंग के ठिकानों व अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
Published on:
21 Jun 2018 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
