
श्रीगंगानगर। गोलबाजार के गांधी चौक पर गुरुवार रात को जब कैंडल रखकर जस्टिस फार ऋषभ के नारे लगाए तो वहां ऋषभ के परिजन अपने आंसूओं को नहीं रोक पाए। ऋषभ जसूजा की मां प्रतिभा तो बार बार यही बोल रही थी कि ऐसा क्या गुनाह किया कि ऋषभ को हमसे छीन लिया। वहीं उसके पिता सेवानिवृत अधिशासी अभियंता रविंद्र माेहन जसूजा को लोग ढांढस बंधा रहे थे। गुरुग्राम में युवा ऋषभ जसूजा को कार पार्किंग के विवाद में वहां कार से कुचलकर की गई निर्मम हत्या होने के बाद यह परिवार गुरुवार को यहां पहुंचा था। इस युवा की हत्या को लेकर शहरवासियों में रोष व्याप्त हैं। गुरुवार काे मृतक परिवार काे न्याय और मृतक ऋषभ की आत्मा की शांति के लिए शहर में शाम काे माैन जुलूस और कैंडल मार्च निकाला गया। लाेग भारी संख्या में जस्टिस फाॅर ऋषभ लिखे पाेस्टर हाथाें में उठाए न्याय की मांग कर रहे थे। कैंडल मार्च शाम काे सवा सात बजे डी ब्लाॅक वकीलों वाली डिग्गी से शुरू होकर रवीन्द्र पथ, वहां से स्वामी दयानंद मार्ग से गुरु तेग बहादूर मार्ग से होता हुआ गांधी चौक पहुंचा। इस गांधी चौक पर लोगों ने मृतक ऋषभ की फाेटाे के सामने मोमबत्तियां रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दाैरान पूर्व विधायक राजकुमार गाैड़, तपाेवन ट्रस्ट अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल, मृतक परिवार के ममेरे भाई अभय सरदाना, पंजाबी महासभा के वीरेन्द्र राजपाल, भाजपा के रमजान अली चाेपदार, अरोड़वंश ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष साेनू नागपाल, कपिल असीजा, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, चेष्टा सरदाना, वीना चौहान, ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा के अलावा शहर के विभिन्न संगठनों व जागरूक नागरिकों ने न्याय दिलाने के लिए इस जुलूस के साक्षी बने।
Updated on:
16 May 2024 11:56 pm
Published on:
16 May 2024 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
