19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करणपुर विधानसभा चुनाव : 3 बजे तक 57.40 फीसद हुआ मतदान,जारी है वोटिंग

Karanpur Assembly Elections Voting : राजस्थान में करणपुर विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो चुका है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मतदान ने तेजी पकड़ी है। 3 बजे तक 57.40 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पूर्व 1 बजे तक 40.45 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 24.41 प्रतिशत व सुबह 9 बजे तक 9 फीसदी मतदान हुआ था।

2 min read
Google source verification
karanpur_assembly_seat.jpg

Karanpur Assembly Elections Voting

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत करणपुर विधानसभा के लिए आज 5 फरवरी को वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। ठंड की वजह से सुबह मतदान कुछ धीमा था। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मतदान ने तेजी पकड़ी है। 3 बजे तक 57.40 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पूर्व 1 बजे तक 40.45 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 24.41 प्रतिशत व सुबह 9 बजे तक 9 फीसदी मतदान हुआ था। अफसर व सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद है। करणपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार और राजस्थान के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह ने अपना वोट डाल दिया है। इस अवसर पर करणपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार और राजस्थान के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह ने कहाकि संविधान में यह प्रावधान है कि सीएम को छह महीने के लिए किसी को भी शपथ दिलाने का अधिकार है। मैं सरकार के हर कार्यकाल में मंत्री रहा हूं।

भैरों सिंह शेखावत के कार्यकाल में दो बार मंत्री रहा हूं, दो बार वसुंधरा राजे के कार्यकाल में और अब इस सरकार में मंत्री हूं। इसलिए यह कोई नई बात नहीं है। मेरे अनुभव को देखते हुए अगर पार्टी ने मुझे पद और सम्मान दिया तो यह इस क्षेत्र के लिए भी गर्व की बात है।



सायं 6 बजे तक होगा मतदान

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 249 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। इन मतदान केंद्रो पर मतदाता प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 249 मतदान केंद्र है, जिनमें से शहरी क्षेत्र के 37 और ग्रामीण क्षेत्र के 212 मतदान केन्द्र है। 125 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी।

यह भी पढ़ें - राजस्थान की इस सीट पर 5 जनवरी को होंगे चुनाव, जीत के लिए कांग्रेस के 26 नेता जुटे

10 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 40 हजार 826 मतदाता है, जिनमें 125850 पुरूष व 114966 महिला तथा 10 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल है। 180 सर्विस वोटर पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 24 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं जबकि 10 रिजर्व में रखे गए हैं। करणपुर एवं पदमपुर के लिए 2 एरिया मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं।

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कुल 249 मतदान केंद्रों में प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी, 8 बूथों पर महिला कार्मिक, 8 बूथों पर युवा कार्मिक, 1 बूथ पर दिव्यांग कार्मिक रहेंगे वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें - करणपुर विधानसभा सीट अब बनी हॉट सीट, भाजपा ने चला ऐसा दांव