
एथलेटिक्स छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
-ग्राम पंचायत 9 एलएम के गांव 10 एलएम की 5 छात्राओं का राज्य स्तरीय अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन
अनूपगढ़. (श्रीगंगानगर)़. मजबूत इरादा हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। इस बात को ग्राम पंचायत 9 एलएम की पांच छात्राओं ने साबित कर दिखाया है। पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 9 एलएम के गांव 10 एलएम की 5 छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन छात्राओं ने पहली बार विद्यालय स्तरीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था। राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्राएं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रणजीत राम बीरड़ा के निर्देशन में विद्यालय के खेल मैदान पर पसीना बहा रही हैं।
शिक्षक बीरड़ा ने बताया कि 65 वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-17 वर्ष छात्रा वर्ग का आयोजन सरस्वती ग्रामोत्थान विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय बींझबायला में हुआ था। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेजबान टीम व राउमावि 10 एलएम के बीच हुआ। इस मैच में हांलाकि 10 एलएम की टीम उपविजेता रही थी। लेकिन विद्यालय की छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय की हिमांशी, निशा चौधरी, उषा, सुमित्रा और प्रियंका चौधरी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
वरिष्ठ अध्यापक ने बताया कि पूर्व में यह सभी छात्राएं खोखो की खिलाड़ी थी। वरिष्ठ शिक्षक ने बताया कि 2018 में वह छात्रों की टीम लेकर सूरतगढ़ गए थे। वहां सभी शारीरिक शिक्षकों के मन में छात्राओं की किक्रेट टीम उतारने का विचार आया, लेकिन कोरोना ने सारी योजनाओं पर पानी फंर दिया। लंबे समय तक कोई विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हुई। इसके बाद अब ग्रामीण ओलम्पिक के आयोजन की चर्चा आई तो उन्होंने खो-खो खेलने वाली छात्राओं से क्रिकेट की रुचि के संबंध में पूछा तो कुछ छात्राओं ने किक्रेट खेलने की इच्छा जताई। इसके बाद जिला स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ तो उन्होंने अंडर-17 छात्रा वर्ग की क्रिकेट की टीम उतार दी। मात्र 15 दिनों के अभ्यास से छात्राओं ने खो-खो की तरह किक्रेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता की उप विजेता रही। उन्होंने बताया कि अच्छे प्रदर्शन के दम पर पांच छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ, जो पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि स्कू ल के शारीरिक शिक्षक की ड्यूटी श्रीबिजयनगर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लग गई थी। ऐसे में पीओ क्षेत्र से शिक्षक दयाराम, शिक्षिका पूजारानी उनके साथ गए। इस दौरान पीओ विद्यालय से ही उन्होंने छात्राओं के अभ्यास की व्यवस्था करवाई, जो अब भी जारी है।
गांव में छात्राओं का स्वागत
छात्राओं के गांव में पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ ग्रामवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। लड़कियों का पहली बार क्रिकेट खेलते हुए राज्य स्तर पर चयनित होने पर पूरे ग्राम के अंदर खुशी का माहौल रहा। ग्रामवासियों ने बेटियों को खेल के लिए हर प्रकार से मदद करने का भरोसा दिलाया।
Published on:
02 Nov 2021 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
