22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

No video available

शराब तस्करी बनी पहेली: मुख्य आरोपियों का सुराग नहीं

- 57 लाख कीमती पंजाब निर्मित शराब की 795 शराब पेटियां की थी बरामद

Google source verification

श्रीगंगानगर. शराब तस्करी के मुख्य आरोपियों का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। यहां तक कि ट्रक मालिक के ठिकाने तक पुलिस पहुंची लेकिन वह भी भूमिगत हो चुका है। ऐसे इस तस्करी के मुख्य आरोपियों के बारे में पहेली बन गई है। सदर पुलिस ने 17 फरवरी 2025 को पंजाब के पठानकोट से गुजरात के मोरबी जा रहे एक ट्रक को रीको क्षेत्र में जांचा तो इसमें भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही थी। पंजाब निर्मित शराब की 795 शराब पेटियां बरामद की थी, इस शराब की अनुमानित कीमत 57 लाख रुपए आंकी गई। इस ट्रक के चालक फिरोजपुर जिले के जीरा तहसील क्षेत्र गांव जोगेवाला निवासी नरवैल सिंह पुत्र अरबेल सिंह जटसिख और खलासी फिरोजपुर जिले के जीरा तहसील क्षेत्र गांव मल्लावाला निवासी मुख्त्यार सिंह पुत्र दलीप सिंह जटसिख को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। वहां से इन दोनों को तीन दिन पुलिस रिमांड भीलिया गया लेकिन पूछताछ में इतना ही बताया कि उन्हें तो पचास हजार रुपए डिलीवरी के एवज में मिलने थे। यह रकम शराब की डिलीवरी पूरी होने पर देने पर तय हुए थे लेकिन डिलीवरी होने से पहले पुलिस ने छापेमारी कर इस ट्रक को काबू कर लिया।

इस ब्रांड की इतनी इतनी शराब
सदर सीआई सुभाषचन्द्र ढील ने बताया कि इस ट्रक में ओल्ड मोंक रम के 85 कार्टून, हेवर्ड्स 5000 के 90 कार्टून, रॉयल चैंलेज के 135 कार्टून, मैकडॉवेल हाफ के 35 कार्टून, मैकडॉवेल्स बोतल के 150 कार्टून, रॉयल स्टेज के 300 कार्टून कुल 795 अवैध शराब अंग्रेजी बरामद की। बरामद की गई अवैध शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 57 लाख रुपए है। बोतलों पर केवल पंजाब में ही बेचान करना अंकित है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह एक संगठित गिरोह का काम है जो लंबे समय से इस तरह की तस्करी में शामिल था। पंजाब से पशुओं के चारे खल बिनौला जैसे सामान की आड़ में यह तस्करी चल रही थी ताकि किसी को भनक नहीं लग सके। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।