
अनूपगढ़. सीसीटीवी में कैद संदिग्ध।
अनूपगढ़. शहर के जनता ट्रक यूनियन के पास स्थित एक किरयाणा की दुकान पर शुक्रवार रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोडकऱ दुकान से नकदी तथा खाने-पीने की वस्तुएं लेकर फरार हो गया। दुकान में हुई चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। रिकॉडि$र्ग के अनुसार अज्ञात व्यक्ति लगभग साढ़े चार मिनट तक दुकान में रहा तथा उसने दुकान के काउंटर के गल्ले में रखी नकदी, रेजगारी तथा खाने पीने के सामान को तस्सली से अपने साथ लाए एक कपड़े में बांधकर चंपत हो गया। दुकान के अंदर घु़सने के लिए दुकान के शटर पर लगे सामान्य तथा सेंटर लॉक तोड़े। सीसीटीवी में पहचान में नहीं आने के लिए उसने अपने चेहरे को अच्छे से ढक रखा था। उक्त मामले में दुकान के मालिक मनोज कुमार साहनी ने पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोर करने का मामला दर्ज करवाया हैं। दुकान के मालिक ने वार्ड नंबर 17 में रहने वाले एक व्यक्ति पर चोरी का शक जाहिर किया है। एएसआई रामकेर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। दुकान के मालिक मनोज कुमार साहनी (40) पुत्र रामचन्द्र साहनी निवासी वार्ड नंबर 33 ने बताया कि कान्हा किरयाणा स्टोर के नाम से ट्रक यूनियन रोड पर किरयाने की दुकान है। शुक्रवार की रात को 9 बजकर 30 मिनट पर दुकान बंद करके वह घर चला गया। रात में किसी व्यक्ति ने सेंटर का ताला तोडकऱ गल्ले में पड़े 3500 रुपए नगदी, 500 ग्राम काजू के पैकेज, 2 पूड़ा बीड़ी पैकेट, 4 डब्बी सिगरेट समान चोरी कर लिया।दुकानदार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुबह 5 बजे सूचना मिली थी कि दुकान में चोरी हो गई है। उसने बताया कि जैसे ही वह दुकान पर पहुंचा, तो सेंटर का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ था। जिसकी सूचना उसने पुलिस थाना में दी।
Published on:
20 Jan 2024 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
