29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीवरेज कार्य के दौरान गुणवत्ताहीन निर्माण, एक माह में ही बिखर गई सड़क

-टूटी पेयजल पाइप लाइन

2 min read
Google source verification
Responsibilities did not take the problem seriously,

road

श्रीगंगानगर.

हनुमानगढ़ मार्ग स्थित फे्रंड्स कॉलोनी में करीब एक माह पूर्व बनी सड़क क्षतिग्रस्त होने से सीवरेज निर्माण के दौरान हो रहे कार्य की कलई खुलती नजर आ रही हैं। वार्ड 31 में स्थित इस सड़क का निर्माण सीवरेज पाइप लाइन डालने के बाद निजी कंपनी एल एंड टी की ओर से किया गया था। शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट आरयूआईडीपी के तहत किया जा रहा है।

मूंगफली की सरकारी खरीद में किसान से मांगी थी रिश्वत, एसीबी ने किया मामला दर्ज

यह सड़क बनने के बाद सड़क जगह-जगह से उखड़ गई तथा कई जगह से इसमें दबे पानी के पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पानी लीकेज हो गया तथा सड़क पर बह निकला।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर खेल-खेल में सीखेंगी जानकारियां

इलाका निवासी दर्शन कुमार जलंधरा ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में करीब एक सप्ताह पूर्व आरयूआईडीपी के अधिकारियों को सूचित किया था। उन्होंने मौका भी देखा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सड़क दबी होने से आवागमन में परेशानी आ रही है तथा लीकेज की भी समस्या बनी हुई है।

किसानों ने अव्यवस्थाओं पर जताया रोष, सरसों की खरीद के लिए बारदाना उपलब्ध करवाएं

इनका कहना है

अधिकारियों को सूचित किया है
मामला हमारी जानकारी में है। फ्रेंड्स कॉलोनी में सड़क क्षतिग्रस्त होने तथा लीकेज की जानकारी मिलने के बाद मौका देखा था। इसका निस्तारण करवाने के लिए निजी कंपनी एल एंड टी के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। इस मामले में शीघ्र कार्रवाई होगी।

-मनीष कटारा, एसडीओ, आरयूआईडीपी

भारतीय सीमा क्षेत्र में मिला पाक सिम वाला मोबाइल!

शीघ्र करवाएंगे निस्तारण
हम समस्या का शीघ्र निस्तारण करवाएंगे। आरयूआईडीपी के अधिकारियों ने हमें सड़क क्षतिग्रस्त होने के बारे में सूचना दी है। इस पर शनिवार को ही कार्रवाई करवा दी जाएगी।

-कुमार स्वामी, साइट इंचार्ज, एलएंडटी

'बुड्ढ़ा जोहड़ झील का संरक्षण करें'

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग