24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सजग’ से डिस्कॉम करेगा विद्युत तंत्र का सुधार

-सब डिविजन में अधिकतम ट्रिपिंग वाले दो 11 केवी फीडर का करवाया जा रहा है रख-रखाव

2 min read
Google source verification
demo pic

demo pic

श्रीगंगानगर.

मानसून सत्र शुरू होने से पहले जोधपुर डिस्कॉम श्रीगंगानगर सहित जोधपुर डिस्कॉम के दस जिलों में मानसून पूर्व विद्युत तंत्र सुधार 'सजग' कार्यक्रम शुरू कर रखा है। इस कार्यक्रम में डिस्कॉम के समस्त क्षेत्रों में विद्युत तंत्र का दूबारा मजबूत करना है। निगम की प्रबंध निदेशक ने इस संबंध में मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता को सजग अभियान चलाकर विद्युत तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए पाबंद किया है।

इस कार्यक्रम में समस्त 33 केवी लाइनें व 33 व 11 केवी सब स्टेशन व प्रत्येक सब डिविजन में अधिक से अधिक ट्रिपिंग वाले दो 11 केवी फीडरों की मरम्मत करवाई जा रही है। इसके अलावा विद्युत लाइनों,ट्रांसफार्मर सहित,लाइनों आदि का पूरा रख-रखाव व मरम्मत कार्य करना है। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर कहां-कहां पर नए ट्रांसफार्मर लगाना है और कई जगह विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ानी है।

एक-एक कार्य को करना होगा दुरुस्त

पेड़ों की टहनियां, झाडियां की कटिंग करवाना, झुके हुए पोल,डीपीको सीध करवाना, ढीले तारों को सही करना, पोलां के मध्य ज्यादा दूरी होने पर इंटरमीडिएट पोल खड़ा करना, धरातल, भवन, सड़क, आम रास्तों से निर्धारित मापदंड अनुसार लाइन की ऊंचाई व दूरी बनाए रखना, अन्य लाइनों से क्रॉसिंग पॉइन्ट्सपर क्लीयरेन्स सही करना, टूटी हुई स्टे सही करना, टूटा हुआ स्टे इन्सुलेटर बदलना,जंपर सही करना, टूटे हुए पिन, डिस्कइन्सुलेटर बदलना, कट पॉइन्ट व डीपी पर जंपरस में फेस टू फेस व फेस टूअर्थ की क्लीयरेन्स सही करना। पूरी लाइन में अर्थिग वायर सही करना तथा अर्थिंग पॉइन्ट सही करना, लाइन के मध्य में शुरू में जीओ, वीसीबी यदि कहीं स्थापित हो तो उसे भी सही करना, अन्य सभी जरूरी रख-रखाव का व मरम्मत कार्य करना शामिल है।

सब स्टेशनों की जाए मरम्मत

33 व 11 केवी सब स्टेशन का रख-रखाव का कार्य करना है। इनमें पावर ट्रांसफार्मर बुशिंग सहित साफ सफाई करना, पॉवर ट्रांसफार्मर में ऑयल लेवल चेक करना व यदि कम हो तो पूरा करना, कन्जरेवेटड टंड में ऑयल की कमी हो तो निर्धारित स्तर तक पूरा करना, पांवर ट्रांसफार्मर की न्यूटल अर्थिंग व बॉडी अर्थिंग सही करना सहित कार्य पूर्ण करना है।

न्यूनतम लागत में कार्य करवाना

जोधपुर डिस्कॉम के अनुसार मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता की पूर्व जिम्मेदारी होगी की न्यूनतम लगत में यह कार्य पूर्ण करवाया जाए। मरम्मत कार्य के दौरान सभी फील्ड अधिकारियों को सघन निरीक्षण व कार्य के दौरान व समाप्त के बाद अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया जाएगा। संभागीय मुख्य अभियंता को एक-एक सब स्टेशन प्रति उपखंड,अधीक्षण अभियंता को दो सब स्टेशन प्रति उपखंड व अधिशासी अभियंता को खंड के तहत शत-प्रतिशत सब स्टेशन का निरीक्षण कर मॉनिटरिंग करनी होगी कि कार्य सही चल रहा है या नहीं।


जोधपुर विद्युत वितरण निगम को विद्युत तंत्र को मजबूत करने के लिए कार्य किया जा रहा है। वीके छगाणी,अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॉम श्रीगंगानगर।