video: करोड़ों की लागत से निर्मित रेलवे अण्डरब्रिज बना शो पीस
करोड़ों रुपए की लागत से बिरधवाल हैड के पास निर्मित रेलवे अण्डरब्रिज राजस्व विवाद के कारण शो पीस बनकर रह गया है। नेशनल हाइवे से आरयूबी जाने वाले मार्ग पर खेत मालिक ने पैमाइश को लेकर हुए विवाद में बल्लियां और कंटीली बाड़ लगाकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है।