22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sri Ganganagar News: लव मैरिज के 3 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता बोले- दहेज के लिए बेटी को मार डाला

Sri Ganganagar News: पुलिस ने हत्या के बाद सबूत मिटाने के आशय से जबरदस्ती उसका दाह संस्कार करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

2 min read
Google source verification
CRIME NEWS

Sri Ganganagar Crime News: सूरतगढ़। वार्ड 41 की विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इस संबंध में सिटी पुलिस ने मृतका का सीएचसी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर मृतका के पिता को सौंपा। इस संबंध में सिटी पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर पति, ससुर, सास व ननद के खिलाफ दहेज हत्या करने, हत्या के बाद सबूत मिटाने के आशय से जबरदस्ती उसका दाह संस्कार करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच डीएसपी प्रतीक मील करेंगे।

सिटी थाने के एसआई माणकलाल ने बताया कि वार्ड 31 निवासी कुलदीप शर्मा की पुत्री अंकिता शर्मा की शादी 15 मई 2022 को वार्ड 41 निवासी शुभम सोमानी के साथ लव मैरिज हुई थी। उसने शादी के कुछ समय बाद बताया कि उसका पति शुभम, सास सरोज, ससुर अमर सोमानी और ननंद श्रुति सोमानी दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते हैं।

उसने अंकिता के ससुराल वालों समझाइश की। वे नहीं माने तो अपनी पुत्री अंकिता को दस तोला सोने के आभूषण बनवाकर दिए। थोड़े समय बाद उसे फिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस बार समझाइश का कोई असर नहीं हुआ तो अदालत में तलाक याचिका लगाई गई। शुभम व उसके परिजन गलती मानते हुए अंकिता को दुबारा बसाने पर राजी हो गए।

15 मार्च को दोपहर में उसके पास अंकिता ने फोन कर बताया कि उसका पति शुभम, सास सरोज, ननंद श्रुति और ससुर अमर सोमानी प्रताड़ित कर रहे है तथा उसे किसी अनहोनी की आशंका है। एसआई ने बताया कि कुलदीप ने दर्ज एफआईआर में बताया कि मंगलवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपने खेत हिंदों गया था।

उस दौरान शुभम के मित्र ने फोन कर अंकिता की तबीयत खराब होने की सूचना दी। करीब आधे घंटे बाद वह एपेक्स हॉस्पिटल पहुंचा तो उससे पहले ही चिकित्सकों ने अंकिता को मृत घोषित करने पर उसके ससुराल पक्ष के लोग शव को जबरदस्ती वार्ड 41 में स्थित अपने घर ले गए।

यह भी पढ़ें: अलमीर खान से बना रोहन, युवती को प्रेमजाल में फंसाया फिर अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव