पति-पत्नी के अटूट प्रेम और समर्पण का पर्व करवा चौथ बुधवार को पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। पति की लम्बी उम्र की कामना, परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए महिलाओं ने व्रत रखा। परिवार में सास, ननद, जेठानी, देवरानी आदि को भी नए वस्त्र भेंट कर व बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). पति-पत्नी के अटूट प्रेम और समर्पण का पर्व करवा चौथ बुधवार को पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। पति की लम्बी उम्र की कामना, परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए महिलाओं ने व्रत रखा। परिवार में सास, ननद, जेठानी, देवरानी आदि को भी नए वस्त्र भेंट कर व बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कुंवारी युवतियों ने भी योग्य पति के लिए व्रत किया। सूर्योदय से पूर्व सरगी कर व्रत की शुरुआत की। दोपहर में सोलह शृंगार कर दुल्हन की तरह सजी-धजी महिलाओं ने चौथ माता की कथा सुनी। कच्ची थेड़ी स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में कथा श्रवण के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी। वहां शारदा शर्मा व सत्या शर्मा ने कथा वाचन किया। रात में चांद को अध्र्य देकर पति की लंबी उम्र की कामना की और व्रत खोला। वहीं, पतियों ने पत्नियों को उपहार भेंट किए। बदलते परिवेश में कई पतियों ने भी पत्नी का साथ देते हुए व्रत रखा। पतियों के बाहर होने पर कुछ महिलाओं ने मोबाइल पर वीडियो चैट कर पति का दीदार किया और बाद में व्रत खोला। ——————————– गीता भवन में मनाया उत्सव… उधर, करवा चौथ के उपलक्ष्य में बुधवार को वार्ड-20 स्थित गीता भवन में भी कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर वहां विशेष पूजा-अर्चना के साथ कई अन्य गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम को लेकर भवन परिसर में भव्य सजावट की गई। महिलाओं की मंडली ने डीजे पर बज रहे गीतों पर नृत्य किया। कार्यक्रम का आगाज में बनिता भारद्वाज ने कथा वाचन किया। इसके बाद कई स्पर्धाओं का आयोजन कर अव्वल प्रदर्शन वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मंडली की संयोजक शालू गर्ग ने बताया कि इसमें कार्यक्रम में तय समय पर आने संबंधी प्रतियोगिता में कुसुम गर्ग, करवा क्वीन में शालिनी राजपाल, तंबोला में दीप्ति बुड़ाकिया, टीना बुड़ाकिया, पूजा ङ्क्षजदल, सिमरन, प्रिया चावला, सुनीता ङ्क्षसगला व ईशा आहुजा तथा चूड़ी गेम में सिमरन अव्वल रहीं।