– पुलिस का नशामुक्ति अभियान
राजियासर (श्रीगंगानगर). पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान मनसा के तहत युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूकता एवं जनजागरण के उद्देश्य से थाना परिसर में रविवार को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी विनोद कुमार लेघा तथा विशिष्ट अतिथि छोटूराम झोरड़, भामाशाह साहबराम चाहर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनवारीलाल थोरी व थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी ने फीता काटकर वॉलीबाल टूर्नामेंट की शुरुआत की। थाना प्रभारी ने सभी खिलाडिय़ों को पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी तथा सभी खिलाडिय़ों को नशा नहीं करने के संकल्प पत्र भरवाए गए। वॉलीबाल टूर्नामेंट में 20 गांवों की टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच राजियासर तथा 15 एसजीआर के बीच में खेला गया। टूर्नामेंट में चाहर ट्रांसपोर्ट कंपनी व उदय युवा क्लब का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर भागीरथ झोरड़, सुनील कुमार बाबल, बजरंग शर्मा, श्यामसिंह राठौड़, सत्यप्रकाश जांगिड़, भागीरथ जाखड़, महेंद्र सारस्वत, पृथ्वीराज, बलराम जाखड़, खेतपाल स्वामी, विजेंद्र सिंह सहित अनेक खिलाड़ी
उपस्थित रहे।
बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालसर में रविवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान हजारीराम मील, कर्नल संदीप शर्मा, विशेष अतिथि सरपंच रानी, जिला परिषद सदस्य कविता रेगर, पंचायत समिति सदस्य भंवरी देवी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेशकुमार रिणवा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य चिमनलाल ने की। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।