
मिशन ज्ञान: सरकारी स्कूलों के बच्चे भी एप पर करेंगें ऑनलाइन पढ़ाई
-गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षकों को मिलेंगे पढ़ाने के आधुनिक टिप्स
मिशन ज्ञान: सरकारी स्कूलों के बच्चे भी एप पर करेंगें ऑनलाइन पढ़ाई
-कृष्ण चौहान
श्रीगंगानगर.ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा बढ़ाने और बच्चों तक अच्छी से अच्छी अध्ययन सामग्री पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश के शिक्षा विभाग ने एक ऑनलाइन एप लांच किया है। मिशन ज्ञान नाम से शुरु किए गए इस एप की सहायता से प्रदेश भर के कक्षा छह से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम संबन्धी सभी अध्यायों के वीडियो कंटेट सहज उपलब्ध हो सकेंगें। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से लांच हुए इस एप की सहायता से विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक और संस्था प्रधान भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर पढ़ाने के तरीकों के टिप्स ले सकेंगे। जिसका सीधा फायदा विद्यार्थियों को मिलेगा।
-तीनों संकायों के लिये अपलोड हुआ कंटेंट
वर्तमान में इस एप पर कक्षा छह से कक्षा 12 तक के सभी विषयों के पाठों के अनुसार वीडियो अपलोड किए जा चुके है। जिसमें कक्षा 11 व 12 के लिए विज्ञान,कला और वाणिज्य समेत तीनों संकायों के लिए इ-कंटेट अपलोड किए गए हैं। इस एप को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को संस्था प्रधानों को उपयोग में लेने के निर्देश दिए है। संस्था प्रधान विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों को एप की जानकारी देकर इसकी मदद से शिक्षण व्यवस्था में सुधार कर सकेंगे।
-किताबों के साथ मिलेगी मॉडल पेपर की सुविधा
विभाग द्वारा तैयार किए गए इस एप से शिक्षकों को पढ़ाने के नए तरीके जानने में मदद मिलेगी। जिससे सभी शिक्षक नवाचार के द्वारा खुद को अपग्रेड कर पायेंगे। इसके अलावा नए सत्र से पाठ्यक्रम की किताबें भी पीडीएफ फार्मेट में उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं के मॉडल पेपर, साल्व पेपर भी विद्यार्थियों की सुविधा के लिये इसी एप पर मिल सकेंगें।
-पढ़ाने के तरीके की होगी तुलना
विभाग के इस नवाचार से विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी खुद की क्षमताओं को सुधार सकते हैं । ज्ञान एप में विशेषज्ञों द्वारा पढ़ाने के तरीकों से खुद के पढ़ानें के तरीके में यदि बदलाव की जरूरत हो तो परिवर्तन कर पायेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को किसी भी अध्याय विशेष को कैसे समझाना है ये जान पायेंगे। गौरतलब है की शिक्षकों में क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।
फैक्ट फाइल
जिले सरकारी स्कूलों के आंकड़े
कक्षा-10 में छात्र- 9849
कक्षा-10 में छात्राएं-9784
कक्षा-12 में छात्र- 5771
कक्षा-12 में छात्राएं- 6346
मिशन ज्ञान एप को गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर एक क्लिक से प्रयोग में लाया जा सकता है। साथ ही एप पर लाइव कक्षायें भी प्रस्तावित हैं। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर भी मिशन ज्ञान का विशेष महत्व रहेगा।
-भूपेश शर्मा, समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र, शिक्षा विभाग, श्रीगंगानगर
मिशन ज्ञान एप विभाग के डिजिटल प्लेटफॉर्म को और ज्यादा सुदृढ़ कर रहा है। इस एप पर देश के श्रेष्ठ विषय विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपल्ब्ध करवाई गई है।
-सौरभ स्वामी,निदेशक,माध्यमिक शिक्षा,बीकानेर
Published on:
30 Mar 2021 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
