22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धानमंडी में इतने प्रति क्विंटल की दर से बिका मूंग, यह रही मंडी की स्थिति

नई धानमंडी में शुक्रवार को मूंग की आवक शुरू हो गई। प्रथम दिन खुली बोली में मूंग 8,440 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से विक्रय हुआ। मूंग के भावों को लेकर किसानों में उत्साह दिखाई दे रहा है। क्षेत्र में मौसमी मार की वजह से अन्य फसलों की तरह मूंग के उत्पादन पर भी पड़ा।

2 min read
Google source verification
photo1694253412.jpeg

सूरतगढ़. नई धानमंडी में शुक्रवार को मूंग की आवक शुरू हो गई। प्रथम दिन खुली बोली में मूंग 8,440 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से विक्रय हुआ। मूंग के भावों को लेकर किसानों में उत्साह दिखाई दे रहा है। क्षेत्र में मौसमी मार की वजह से अन्य फसलों की तरह मूंग के उत्पादन पर भी पड़ा। लेकिन इस बार मूंग की गुणवत्ता बढ़िया होने की वजह से मूंग के भाव आसमान छू रहे हैं।

शुक्रवार को नई धानमंडी में पालीवाला का किसान ताराचंद करीब आठ क्विंटल मूंग तथा सीलवानी का किसान पप्पूराम छह क्विंटल मूंग लेकर पहुंचा। खुली बोली में इस सीजन में पहली बार मूंग के भाव 8440 रुपए तक बिके। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा, पूर्व अध्यक्ष महेश सेखसरिया, ललित सिडाना, दर्शनभगत परनामी, पूर्व सचिव मनोज सोमानी, सुरेन्द्र चोपड़ा आदि ने बताया कि इस बार मूंग की गुणवता अधिक होने की वजह से जिले में मूंग के भाव आसमान छू रहे हैं। आगामी दिनों में मंडी में मूंग के भाव बढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Raghav Chadha-Parineeti Chopra के रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड वायरल, ये है प्रोग्राम और वीआईपी गेस्ट की लिस्ट


यह रही मंडी की स्थिति
कृषि उपज मंडी समिति के आंकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष 2019-20 में मूंग की आवक 632 क्विंटल व 6118 रुपए भाव, 2020-21 में 2954 क्विंटल आवक व 6185 रुपए भाव, वर्ष 2021-22 में 5186 क्विंटल आवक व 5702 रुपए भाव व 2022-23 में 880 क्विंटल आवक व 6538 रुपए भाव रहे।
यह भी पढ़ें : G-20 के मंच पर जयपुर के लाख कला की कलात्मक कृतियों के मुरीद हुए विदेशी मेहमान, दिल्ली के प्रगति मैदान में सजा अनोखा शिल्प बाजार

सरकारी खरीद का कटोरा खाली रहने की आशंका
मूंग के खुली बोली में भाव आसमान छूने की वजह से इस बार मूंग की सरकारी खरीद कार्य को ग्रहण लग सकता है। इस बार मूंग की सरकारी खरीद कार्य नवम्बर माह से शुरू होगा। भाव 8558 रुपए निर्धारित किए हुए हैं। जबकि सूरतगढ़ मंडी में प्रथम दिन मूंग के भाव 8440 रुपए रहे। जबकि आगामी दिनों में मूंग के भाव नौ हजार रुपए तक प पहुंचने की उम्मीद है। क्रय विक्रय सहकारी समिति के आंकड़ों की माने तो वर्र्ष 2021-22 में मूंग की सरकारी खरीद 1050 क्विंटल व भाव 7275 रुपए, वर्ष 2022-23 में मूंग की सरकारी खरीद 284 क्विंटल व भाव 7755 रुपए रहे।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग