
पैंतालीस से अधिक अतिक्रमणों पर चला पीला पंजा
-नगरपालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी
-वार्ड दो और तीन में पालिका के दस्ते ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
सूरतगढ़. नगरपालिका ने इन दिनों क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रखा है। बुधवार को नगरपालिका के दस्ते ने वार्ड दो और तीन में करीब 45 से अधिक अतिक्रमणों को हटाया। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी लालचंद सांखला ने बताया कि पालिका क्षेत्र में अतिक्रमणों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बुधवार को वार्ड 2 में दो अतिक्रमण और वार्ड 3 में करीब 45 कच्चे पक्के कमरों और चार दीवारी बनाकर किए अतिक्रमणों को एक्सकेवेटर मशीन के माध्यम से हटा दिया। अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में पालिका के अधिकारियों ने दिशा निर्देश देकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करवाई। कार्रवाई में अभियान के प्रभारी कालूराम सैन, मनिंदर कुमार, पूर्णराम, मूलचंद, बलवेद सहित बड़ी संख्या में पालिकाकर्मी मौजूद रहे।
Published on:
20 Feb 2019 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
