
हत्या के मामले में पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
..............अवैध संबंधों को लेकर हुई थी हत्या
राजियासर पुलिस ने ग्यारह माह बाद ब्लाइंड मर्डर मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। आईजीएनपी नहर की 395 आरडी के पास नहर में कट्टे से बंधे दो जुलाई 2018 को मिले अज्ञात युवक की लाश की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी।
श्रीगंगानगर महिला सेल के सीओ व सूरतगढ़ के कार्यवाहक सीओ रणवीर सिंह ने राजियासर थाना में प्रेस वार्ता में बताया कि आईजीएनपी नहर की 395 आरडी रोही भोपालपुरा के पास पुलिस को दो जुलाई 2018 को नहर में पीले रंग के प्लास्टिक कट्टे व रस्सी से बंधा एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था। नहर की पटरी पर किसी चार पहिया वाहन के निशान मिलने पर मामलेे को संदिग्ध व हत्या का मानकर पुलिस ने धारा 302, 201 भादस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति की पहचान चार एलसी जैतसर निवासी मनीष शर्मा(35) पुत्र धनराज शर्मा के रूप में की गई।
हत्या करने के आरोप में तीन जीडीएम पुलिस थाना जैतसर निवासी श्रवण कुमार पुत्र पीराराम नायक, चक चार बीपीएम राजियासर निवासी साहबराम पुत्र पतराम नायक व तीन जीडीएम जैतसर निवासी चंदू उर्फ चंद्र प्रकाश पुत्र संतराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। हत्या का अन्य आरोपी वार्ड नंबर तीन प्रेम नगर अनूपगढ़ निवासी जीतराम पुत्र पालाराम जो कि मृतक की हत्या में शामिल था। वह वर्तमान में उप कारागार अनूपगढ़ में बंद है। पूछताछ के बाद आरोपियों ने हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया।
-टीम गठित, की जांच पड़ताल
सूरतगढ़ के कार्यवाहक सीओ ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा द्वारा पुराने अनसुलझे प्रकरणों की समीक्षा कर उक्त प्रकरण में थानाधिकारी पुलिस थाना राजियासर सुरेश कुमार कस्वां से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए। प्रकरण को शीघ्र ट्रेस करने के लिए के लिए एक टीम गठित की गई।
इसमेंं राजियासर थाना प्रभारी सुरेश कुमार,एएसआई जयकुमार भादू, हैड कांस्टेबल सोहनलाल, कांस्टेबल गुलाब सिंह, दारा सिंह, अलका, विनोद कुमार, गजराज सिंह, भंवरलाल, देवीलाल, दौलतराम, संजय भार्गव व योगेश कुमार को शामिल किया गया। थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने बताया कि सूरतगढ़ के निकट सुपरविजन करते हुए मृतक की शिनाख्त के लिए राजस्थान, पंजाब ,हरियाणा व गुजरात में गुमशुदा व्यक्तियों के रिकार्डों को भी खंगाला गया।
इसके बाद मृतक के जीवन, इसके संबंधों व हत्या के कारणों का पता लगाया गया। मृतक का किसी महिला से अवैध संबंध होना मालूम हुआ। हत्या में सम्मिलित है सभी पहलुओं को बारीकी से अध्ययन व अनुसंधान करने पर इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। उक्त चारों मुलजिमों द्वारा मृतक मनीष कुमार को अवैध संबंधों के कारण लाठी,डंडों से मारपीट कर हत्या की गई है और लाश को खुर्दबुर्द करने की नियत से कटे में बांधकर लाश को इंदिरा गांधी नहर में फेंक दिया।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार कस्वां ने बताया कि मृतक मनीष 25 जून 2018 को से घर से दहाड़ी पर जाने का कह कर गया था। मृतक मनीष चक तीन जीडीएम (पातलिया डेर) निवासी पालाराम नायक के घर मजदूरी करने आया था। जहां मनीष के किसी युवती के साथ अवैध संबंध हो गए। एक दिन मनीष व युवती पड़ोसी के जागरण में दोनों बाहर गए हुए थे तब जीतराम को उनको देख लिया। इस पर उक्त आरोपियों ने मनीष को गाड़ी में डालकर लाठी-डडों से मारकर नहर में डाल दिया।
Published on:
24 Jun 2019 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
