28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहर सिंह चौक पर दो गुटों में फायरिंग, एक युवक की हत्या और दूसरा गंभीर घायल

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

3 min read
Google source verification
Murder

मोहर सिंह चौक पर दो गुटों में फायरिंग, एक युवक की हत्या और दूसरा गंभीर घायल

- दो कारों मे सवार होकर आए थे युवक, एक कार मौके पर क्षतिग्रस्त हालत में मिली
- कार से मिला देसी कट्टा, दो मोबाइल और कई खाली कारतूस
- प्रेम प्रसंग की बात सामने आई


श्रीगंगानगर.

पुरानी आबादी स्थित मोहरसिंह चौक पर सोमवार देर शाम रंजिश को लेकर हुए झगड़े में फायरिंग होने से इलाके में दहशत फैल गई। गोली लगने से एक जने की मौत हो गई तथा एक जना घायल हो गया। फायरिंग की घटना के बाद लोगों ने हमलावरों की कार पर पथराव कर दिया, जिसके चलते कार सवार युवक वहां से फरार हो गए। मौके पर पुलिस को कार में देशी कट्टा, कारतूस व गंडासी मिली है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

तनाव की स्थिति को देखते हुए मोहर सिंह चौक व राजकीय चिकित्सालय में पुलिस तैनात कर दी गई है। झगड़ा प्रेम प्रसंग को लेकर बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम करीब पौने आठ बजे अलग अलग दो कारों में सवार कुछ युवक पुरानी आबादी के मोहर सिंह चौक पर आए।

जहां रंजिश को लेकर वहां के कुछ युवकों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान फायरिंग हो गई और मोहल्ले के लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कारों में सवार युवक वहां से भाग गए।

इस झगड़े के दौरान राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित चौधरी कॉलोनी निवासी आयुश (22) पुत्र संजय सहारण तथा मोहर सिंह चौक पुरानी आबादी निवासी सुनील (23) पुत्र गुलाब राईका घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां गोली लगने से घायल हुए आयुश को गंभीर हालत में रैफर कर दिया गया, एक निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। आयुश को कमर में गोली लगी है।

घायल सुनील राईका का राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित, पुरानी आबादी थाना प्रभारी कुलदीप वालिया सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर मिली कार व बाइक को जब्त कर लिया है। झगड़े में एक जने की हत्या के बाद मोहर सिंह चौक व राजकीय चिकित्सालय में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। कई पुलिस अधिकारी देर रात तक अस्पताल में मौजूद थे।


अस्पताल में लगी भीड़
- रंजिश को लेकर हुए झगड़े में गोली लगने से हुई आयुश की मौत के बाद राजकीय चिकित्सालय में काफी संख्या में लोग जमा हो गए और देर रात तक लोगों की भीड़ बढ़ती गई। भीड़ को देखते हुए राजकीय चिकित्सालय में पुलिस के अधिकारी व थानों तथा लाइन का जाब्ता तैनात कर दिया गया। वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है।


कार के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर मिली कार के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। कार कौन लेकर वहां गया और कार में सवार कौन-कौन लोग थे। इसके अलावा घटनास्थल पर मिली बाइक के संबंध में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने इस संबंध में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का प्रयास शुरू किया है लेकिन देर रात तक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से घटना की पुष्टि नहीं हो पा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को चिह्नित कर उनकी मोबाइल लोकेशन भी खंगाली जा रही है।


लडक़ी को लेकर चल रही थी रंजिश
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जानकारी मिली है कि मोहरसिंह चौक व चहल चौक के कुछ युवकों में किसी लडक़ी को लेकर दो-तीन दिन पहले झगड़ा हो गया था। इस झगड़े को लेकर ही दोनों पक्षों के युवक पुरानी आबादी मोहर सिंह चौक पर गए थे। जहां दोनों के बीच झगड़ा होने व फायर होने की जानकारी मिली है। फायर किसकी तरफ हुए हैं। इसका पता लगाया जा रहा है।

शहर में मचा हडक़ंप

धनतेरस के दिन हुई वारदात के कारण शहर में हडक़ंप मच गया। मोहरसिंह चौक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। वहां तमाशबाीनों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाई है। पुलिस का कहना है कि वारदात किसी रंजिश को लेकर अंजाम दी गई। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई थी। विदित रहे कि चुनाव व त्योहार के चलते पुलिस की ओर से शहर में सघन नाकाबंदी का दावा किया जाता रहा है लेकिन ताजा घटनाक्रम ने नाकाबंदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इनका कहना है
- मोहर सिंह चौक पर दो पक्षों के युवकों में किसी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान गोलियां चलने से एक युवक की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हुआ है। फायरिंग किसकी तरफ से की गई है, यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग