
demo pic
सूरतगढ़.
सिटी पुलिस थाना क्षेत्र किशनपुरा आबादी में शनिवार सुबह छोटे भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने व उसे घर से भगाकर ले जाने से परिवार की बदनामी से आहत एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई के सिर में हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद व्यक्ति ने सिटी पुलिस थाने में पेश होकर चचेरे भाई की हत्या करना स्वीकार किया। दोपहर बाद पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के भाई सुभाष की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी निकेत पारीक ने बताया कि किशनपुरा आबादी निवासी नानूराम जाट की पत्नी ऋतु को 17 मई को उसका चचेरा भाई रामपाल (23) पुत्र कृष्णलाल जाट अवैध संबंध के चलते भगा कर ले गया था। इस प्रकरण में नानूराम के भाई मोहनलाल (40) पुत्र मनफूलराम जाट ने समाज में परिवार की बदनामी महसूस करते हुए शनिवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ढाणी के पास ताऊ जोतराम के घर के चौबारे पर रामपाल के सिर में हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। दोपहर करीब एक बजे मोहनलाल ने सिटी पुलिस थाने में आकर चचेरे भाई की हत्या करना कबूल किया। इसके पुलिस दल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। सूचना मिलने पर एएसपी मृदुल कच्छावा भी मोर्चरी पहुंचे और शव का निरीक्षण करके थानाधिकारी से घटनाक्रम की जानकारी ली।
हत्यारोपित से पूछताछ जारी
थानाधिकारी निकेत पारीक के अनुसार रामपाल की हत्या के मामले में आरोपित मोहनलाल से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में उसे रविवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाएगा। इसकी निशानदेही पर हथौड़ा बरामद किया जाएगा।
Published on:
26 May 2018 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
