23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरसों व चना की सरकारी खरीद के तहत उठाव कार्य तेज

नई धानमण्डी में सरसों व चना की सरकारी खरीद के तहत उठाव कार्य तेज हो गया है ।

2 min read
Google source verification
bags kept in dhan mandi

bags kept in dhan mandi

सूरतगढ़.

नई धानमण्डी में सरसों व चना की सरकारी खरीद के तहत उठाव कार्य तेज हो गया है । मण्डी में अबतक सरसों व चने की खरीद शुदा 1500 कट्टों का उठाव हो चुका है। यह कट्टे श्रीगंगानगर के वेयर हाउस में रखवाए गए हैं। वही ऑनलाइन व गेहूं गीली होने की वजह से गेहूं की सरकारी खरीद कार्य पर ब्रेक लग गया। बारदाना का वितरण भी अगले सप्ताह होने की संभावना है।


नई धानमण्डी में दो अप्रेल से सरसों व चने की सरकारी खरीद प्रारम्भ हुई। शुरुआत में पिण्ड के नीचे माल तुलवाने की मांग को लेकर श्रमिकों ने कार्य का बहिष्कार किया। लेकिन व्यापारियों व खरीद अधिकारियों के साथ वार्ता होने के बाद पिण्डों पर भी माल तुलवाई पर सहमति हुई। इसके बाद से सरसों व चने की खरीद व तुलवाई कार्य पटरी पर आ गया। मण्डी में अबतक सरसों व चने के खरीदशुदा 1500 कट्टों का उठाव हो गया है। ठेकेदार विनोद ने बताया कि लगातार दो दिन से उठाव कार्य किया जा रहा है। पूर्व में सूरतगढ़ व श्रीबिजयनगर में जगह का अभाव के चलते उठाव कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका था।


गीली गेहूं से परेशानी
मण्डी में गेहूं की सरकारी खरीद की चाल ऑनलाइन के फेर में उलझ गई है। अबतक मात्र दो किसानों के ही करीब 180 क्विंटल गेहूं खरीद हुई है। राज्य सरकार की ओर से ऑनलाइन को लेकर सख्त निर्देश के बाद किसान व व्यापारिक वर्ग मे रोष बरकरार है।


यहां सबसे खास बात यह है कि मण्डी में लगातार तीन दिन से गीली गेहूं आ रही है। इस वजह से सरकारी के साथ साथ निजी खरीद कार्य में भी देरी होना तय है। एफसीआई के गुणवता निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी हो चुके हैं। अबतक दो किसानों की ही गेहूं खरीद हुई है। किसानों को ई मित्रा के माध्यम से ही गेहूं की विक्रय के लिए टोकन कटवाना होगा, इसके बाद से ही गेहूं की सरकारी खरीद हो सकेगी। उन्होंने बताया कि गेहूं की सरकारी खरीद के तहत अबतक साढ़े छह लाख खाली कट्टे उपलब्ध है।


सिद्धुवाला. भगवानगढ़ के विनायक कृषि याड मण्डी बारदाना नहीं पहुंचा है। इस वजह से कृषि जिंसों की सरकारी खरीद कार्य प्रभावित हो रहा है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है।


खरीद कार्य को लेकर बैठक
व्यापार मण्डल के सचिव दर्शन भगत परनामी के अनुसार मण्डी में सरसों, चने के साथ साथ गेहूं की सरकारी खरीद की व्यवस्था बनाएगे। इसके लिए व्यापार मण्डल सभी का सहयोग लेगी। व्यापार मण्डल की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक भी सोमवार को बुलाई । ताकि गेहूं की सरकारी खरीद कार्य में किसी तरह का व्यवधान ना खड़ा हो सके। वही व्यापार मण्डल अध्यक्ष ललित सिडाना ने कहा कि गेहूं की ऑनलाइन खरीद से व्यवस्था प्रभावित होगी। इसके गेहूं खरीद कार्य ऑफ लाइन करवाने के लिए व्यापार मण्डल उचित कदम उठाएंगा।