सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर). राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर सूरतगढ़ सब क्रिटिकल थर्मल सहित सुपर क्रिटिकल थर्मल परियोजना के अग्निशमन विभाग की ओर से सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सुपर क्रिटिकल थर्मल में मुख्य अभियन्ता एके बोहरा ने सुरक्षा ध्वज फहराया व सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए परियोजना की सभी साइटों पर सुरक्षा मानकों व व्यक्तिगत सुरक्षा संशाधनों का उपयोग सख्ती से करने का निर्देश दिया। वही सब क्रिटिकल थर्मल परियोजना की मुख्य सर्विस बिल्डिंग के सामने आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्य अभियंता एलएल बारोलिया ने सुरक्षाध्वज फहराया तथा सुरक्षा शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी एसके कड़वासरा कहा कि सूरतगढ़ थर्मल अति दुर्घटना सम्भावित संस्थान है। यहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी दुर्घटना का कारण बन जाती है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा अधिकारी परमानन्द ने कहा कि हमे अपने संस्थानए समाज और परिवार के हित में सुरक्षा साधनों का प्रयोग एवं पर्यावरण संरक्षण का रखना चाहिए। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग द्वारा सुरक्षा उपकरण प्रदर्शनी तथा विभिन प्रकृति की आग बुझाने का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान कनिष्ठ सुरक्षा अधिकारी प्रबल प्रताप सिंह व कनिष्ठ अभियंता अनिशा जाखड़ ने परियोजना में श्रमिको के कार्य शुरू करने से पहले सम्बंधित अधिकारी का काम है कि वो उनकी टूल मीटिंग ले एवं सुनिश्चित करे कि श्रमिक बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्यस्थल भेजने की अपील की। अग्निशमन विभाग के अधिशासी अभियंता सुल्तान सिंह ने बताया कि 4 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाले सुरक्षा सप्ताह के दौरान परियोजना के कोल हैंडलिंग, ऐश हैंडलिंग, मिल मेंटेनेश, बॉयलर, सिविल सहित अन्य विभागों में श्रमिकों ठेकेदारों एवं अधिकारियों की सुरक्षा कार्यशालाओं के आयोजन के साथ साथ सुरक्षा उपयो की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान गत दिनों आयोजित विभिन्न आयुवर्ग की सुरक्षा दौड़ व सुरक्षा प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को सम्मानित किया गया।