
.एनसीसी को विषय का दर्जा,वैकल्पिक विषय रूप में होगी पढ़ाई
-विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है राष्ट्रीय कैडट कोर...एनसीसी को विषय का दर्जा,वैकल्पिक विषय रूप में होगी पढ़ाई
श्रीगंगानगर.केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति में एनसीसी को प्रोत्साहन देने के प्रावधान के अंतर्गत यूजीसी और एआइसीटीई ने विद्यार्थियों को एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में चुनने की मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय कैडेट कोर से जुड़े कैडेट्स अब विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एनसीसी का वैकल्पिक विषय के रूप में चयन कर सकेंगे। इसके लिए महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर की तरफ से सभी विश्वविद्यालय को पत्र जारी किया गया है। महानिदेशक ने पत्र में स्पष्ट किया है कि अब एनसीसी को बहुत अधिक आकर्षक बनाने व युवाओं को बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षित करने के साथ उनकी प्रतिभाओं को आत्मसात करने के लिए एनसीसी कैडेट को एनसीसी बतौर वैकल्पिक विषय में पढ़ाया जाएगा।
24 क्रेडिट्स का होगा विषय
एनसीसी कोर्स कुल 6 सेमेस्टर अर्थात तीन वर्ष का होगा। हर सेमेस्टर में सैद्धांतिक और प्रायोगिक के क्रेडिट्स मिलेंगे। इसमें सैद्धांतिक के 8 क्रेडिट्स , प्रैक्टिकल 6 क्रेडिट्स औैर कैंप 10 क्रेडिट्स का होगा। इस तरह से विषय में कुल 24 क्रेडिट्स का होगें। इस सब्जेक्ट को लेने वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों के दाखिले में अलग-अलग भारांकों की व्यवस्था की गई है।
विद्यार्थियों को मिलेंगे यह फायदे
1. शारीरिक दक्षता व क्षमताओं का विकास होगा।
2. आपदा प्रबंधन व राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन सीख सकेंगे।
3. युवाओं को सैन्य संगठनों में रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी।
4. निर्णय कौशल व समस्याओं का प्रभावी समाधान करने में कुशल होंगे।
5.निजी सुरक्षा कंपनियों में भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
वर्तमान में स्कूल,कॉलेजों में एनसीसी को सहशैक्षणिक गतिविधियों में सम्मिलित किया जाता है। पर अब कॉलेज शिक्षा में इसे विषय के रूप में भी दर्जा मिलने से विद्यार्थियों को करियर और व्यक्तित्व निर्माण के और बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
-भूपेश शर्मा,समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर
कॉलेजों में एनसीसी इलेक्टिव सबजेक्ट के रूप में शुरु किया गया है। इसके पाठ्यक्रम में विद्यार्थी सैन्य इतिहास, मानचित्र और आंकलन, फील्डक्ररफ्ट, सुरक्षा कौशल व हथियार प्रशिक्षण आदि की पढ़ाई कर सकेंगे।
-कर्नल संजय गुप्ता,सीओ, एनसीसी,15-राज बटालियन, श्रीगंगानगर
Published on:
29 May 2021 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
