
m-aadhar
श्रीगंगानगर।
ट्रेन में यात्री अब एम-आधार को आईडी प्रूफ के तौर पर प्रयोग कर सकेंगे। रेल मंत्रालय ने आरक्षित श्रेणी के यात्री के पहचान के तौर पर आधार कार्ड के डिजिटल प्रारूप एम-आधार को भी स्वीकार करने का फैसला किया है।'एम-आधार' मोबाइल एप है, जिससे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने पेश किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड डाउन लोड कर सकता है। यानी ऐप पर आधार कार्ड दिखाना ही अब काफी होगा। यात्री को आधार कार्ड स्थान रखने की जरूरत नहीं होगी। आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन एम-आधार है, जो एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर काम करता है।
इस ऐप में यूजर्स अपना नाम, जन्मदिन, लिंग, पते और फोटो के साथ आधार नंबर को जोड़ सकते हैं। फिर इस ऐप को आप आधार कार्ड की तरह ही रेल टिकट प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे इस ऐप को यूज करने के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना सबसे पहले शर्त है। ट्रेनों में रोजना लाखों यात्री सफर करते हैं।
अनेक यात्री अपने साथ मूल पहचान पत्र रखना भूल जाते हैं इस वजह से अक्सर ऐसे यात्रियों को बिना टिकट करार दिया जाता है या फिर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। मोबाइल फोन के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए अब रेलवे यात्रियों को एम-आधार की ऑन लाइन पहचान पत्र की सुविधा भी दे दी है।
मंदिर से मां दुर्गा के सोने-चांदी के गहने चोरी
'एम आधार ऐप को रेलवे ने यात्रा के दौरान आईडी प्रूफ के तौर पर मान्यता दे दी है। अब ऐप पर आधार कार्ड दिखाना ही काफी होगा।
- तरुण जैन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर-पश्चिम रेलवे, जयपुर
Published on:
09 Jan 2018 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
