
जैतसर.
मानव सेवा से बढकर कोई धर्म नहीं है। रक्तदान, नेत्रदान के साथ-साथ विकलांगों की मदद के लिए लगाये जा रहे शिविर सेवा एवं समर्पण की पराकाष्ठा हैै। देशभर में अनेक सामाजिक संगठनों के साथ-साथ भारतीय सेनाएं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सहित अन्य सरकारी संगठनों की ओर से भी इस प्रकार के आयोजन किये जाते हैं। आयोजनों में आमजन की बढ़ती भूमिका ने लोगों को राहत देने का काम किया है। यह बात सीआरपीएफ के डीआईजी गिरीश चावला ने गुरुवार को जैतसर में जिला विकलांग संघ एवं भगवान महावीर सेवा समिति जयपुर की ओर से आयोजित जिला स्तरीय विकलांग सहायता उपकरण वितरण शिविर के समापन कार्यक्रम में अध्यक्ष के तौर पर कही। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख प्रियंका श्योराण ने संबोधित करते हुए कहा कि जैतसर में आयोजित किये गये शिविर में बड़ी संख्या में जिलेभर से पहुंचे विकलांग जनों को बड़ी राहत मिली है।
जिला प्रशासन इस प्रकार के शिविर के आयोजन के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहा है। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर सूरतगढ़ चांदमल वर्मा, श्रीबिजयनगर पंचायत समिति प्रधान शबनम कौर संधा, भाजयुमो प्रदेशमंत्री प्रियंका बैलाण, जिला परिषद डायरेक्टर इंदिरा बिश्नोई, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्रसिंह हैैप्पी, व्यापार मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश सेतिया, एपेक्स क्लब अध्यक्ष धर्मपाल छाबड़ा, भारत विकास परिषद अध्यक्ष सुरेश गर्ग, स्थानीय सरपंच लालचंद नायक, दो जीबी सरपंच गुरमीत सिंह ने भी आयोजन की प्रशंसा की।
इनका रहा सहयोग
जिला विकलांग संघ के अध्यक्ष हरभजन सिंह मेहरा एवं स्थानीय इकाई के अध्यक्ष वेदप्रकाश पारीक ने बताया कि शिविर के आयोजन में स्थानीय व्यापार मंडल, एपेक्स क्लब, भारत विकास परिषद, राजकुमार सारस्वत, सैंट एंड्रूज कॉन्वेंट स्कूल एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधियों का उल्लेखनीय योगदान रहा। सभी सहयोगकर्ताओं को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं जिला चिकित्सालय श्रीगंगानगर, समाज कल्याण विभाग उपनिदेशक बीपी चन्देल, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं को भी पुरस्कृत किया। विकलांग संघ के जरनेलसिंह जम्मू ने बताया कि शिविर में करीब तीन सौ लोगों को ट्राई साईकिल, एक सौ लोगों को व्हील चैयर, तीन सौ लोगों को हैडफोन्स, दो सौै लोगों को बैसाखी एवं करीब एक सौ लोगों को कृत्रिम पांव जयपुर फुट लगवाये गये। इसके अतिरिक्त विकलांगजनों को विकलांगता प्रमाण-पत्र एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में रियायती दरों पर यात्रा के लिए पास स्वीकृत किये गये।
Published on:
19 Jan 2018 06:32 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
