16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीगंगानगर में इस व्यस्तम रोड पर बनाया नॉन वेंडिंग जोन फिर भी अतिक्रमण बरकरार

Non-Wending Zone नगर परिषद प्रशासन ने इस मार्ग से स्ट्रीट वेंडर्स को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया

2 min read
Google source verification
Encroachment

श्रीगंगानगर में इस व्यस्तम रोड पर बनाया नॉन वेडिंग जोन फिर भी अतिक्रमण बरकरार

श्रीगंगानगर(Sri Ganganagar) प्रदेश के शहरी क्षेत्र के बाजारों में फुटकर व्यवसायी और रेहड़ी वालों को अब उनके जीवनयापन के लिए बार बार खदेडऩे की बजाय वेंडिंग जोन (vending Zone) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला मुख्यालय पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन (vending Zone) और नॉन जोन बनाए जा चुके है। इसमें मुख्य डाकघर से लेकर रेलवे स्टेशन तक नॉन वेंडिंग जोन (Non-vending Zone) घोषित किया गया है। इसके बावजूद नगर परिषद प्रशासन ने इस मार्ग से स्ट्रीट वेंडर्स को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।

इस वजह से नगर परिषद, जिला परिषद, कोर्ट और कलक्ट्रेट परिसर के बाहर अस्थायी अतिक्रमण हो चुका है। यही स्थिति सीएचएमओ ऑफिस के बाहर और रेलवे स्टेशन के दोनों गेटों के बाहर भी है। इस रोड पर गुरुद्वारा, रेलवे स्टेशन, नगर परिषद, जिला परिषद, कलक्ट्रेट, कोर्ट कैम्पस, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, केन्द्रीय सहकारी बैंक का प्रधान कार्यालय, मुख्य डाकघर आदि ऑफिस होने के कारण कार्य दिवस पर लोगों की अधिक आवाजाही होने के कारण जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।

लेकिन नगर परिषद ने चार महीने पहले स्ट्रीट वेंडर्स कमेटी की बैठक में नॉन वेंडिंग जोन (Non-vending Zone) घोषित करने के बाद इन रेहड़ी और थड़ी वालों को वहां से हटाया तक नहीं है। रही कही कसर कलक्ट्रेट के गेट के बाहर कचरा प्वाइंट बनाने के बाद स्थिति और बिगड़ चुकी है।
जिला मुख्यालय पर नगर परिषद प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्गो पर रेहड़ी या फुटकर व्यवसासियों का सर्वे करवाकर उनको लाइसेंस वितरित करने का दावा किया है। नगर परिषद ने इस सर्वे के आधार पर 1819 वेंडर्स को पात्र मानकर लाइसेंस बनाए है लेकिन वितरित सिर्फ डेढ़ हजार हो पाए है। स्ट्रीट वेंडर्स का प्लान बनाने के पीछे मकसद ट्रैफिक समस्या से राहत दिलाना है।

सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक अगर स्ट्रीट वेंडरों को एक निश्चित जगह पर दुकान लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाती है, तो शहर में ट्रैफिक की आधी समस्या खत्म हो सकती है।

स्ट्रीट वेंडर की वजह से कई जगह ट्रैफिक जाम हो जाता है। नगरपरिषद क्षेत्र में फुटपाथ, रेहड़ी ठेले पर दुकान चलाने वालों को स्ट्रीट वेंडर्स की श्रेणी में माना गया है। शहर में वेंडर्स जोन में ही स्ट्रीट वेंडर्स को निर्धारित जगह पर अपनी दुकान चलाने की गाइडलाइन है।
नगर परिषद के रिकॉर्ड के अनुसार सुखाडिय़ानगर कंगन पैलेस के सामने सीमा शुल्क भवन के आगे, जवाहरनगर इंदिरा वाटिका के मुख्य गेट के बाहर, भगतसिंह चौक के पास जल संसाधन विभाग के क्वार्टरेां के बाहर, आदर्शनगर पार्क के बाहर, नेहरू पार्क के मुख्य गेट के बाहर, पुरानी आबादी सुखवंत सिनेमा क्षेत्र नंद वाटिका के बाहर, पुरानी आबादी पुलिस थाने के पास मल्टीपरपज स्कूल के बाहर दीवार के साथ साथ, जवाहरनगर थाने के पास पार्क की दीवार के साथ साथ, सुखाडिय़ा पार्क के बाहर जटाधारी जलेबी दुकान के पास, मीरा मार्ग पर गर्ग हॉस्पीटल के पास, केन्द्रीय बस स्टैण्ड के पीछे नेहरू पार्क की दीवार के साथ साथ कुल बारह जोन निर्धारित किए गए है।