
Suratgarh (birmana) News: नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की नौवीं और दसवीं की बेटियों को घर से स्कूल और स्कूल से घर जाने के लिए जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना को हरी झंडी दी है। प्रतिदिन उपस्थिति के आधार पर बेटियों को बीस रुपए ट्रांसपोर्ट वाउचर मिलेगा। घर से स्कूल की दूरी पांच किमी या अधिक है तो छात्राओं को पैदल जाने की जरूरत नहीं होगी। स्कूल शिक्षा परिषद ट्रांसपोर्ट वाउचर देगी, जिसमें 10 से 20 रुपए रोजाना मिलेंगे।
राज्य सरकार की ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के तहत जिले के राजकीय स्कूलों की पहली से आठवीं तक की छात्राओं को साल के 3 हजार व नौवीं से दसवीं तक की बालिकाओं को 5400 रुपए अधिकतम दिए जाएंगे। राशि स्कूल में उपस्थित रहने के दिन के हिसाब होगी। साइकिल योजना का लाभ लेने वाली नौवीं की बालिकाओं को वाउचर योजना से नहीं जोड़ा जाएगा। ट्रांसफर वाउचर का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में उन्हीं बालिकाओं को मिलेगा जिनका घर 5 किमी दूर है। शिविरा पंचांग के कार्य दिवसों की गणना के आधार पर वाउचर राशि स्वीकृत की जाएगी। संस्था प्रधानों को पात्र छात्राओं की वास्तविक उपस्थिति की गणना करनी होगी। योजना का लाभ मॉडल स्कूलों की बालिकाओं को भी मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र में 11वीं एवं 12वीं एवं शहरी क्षेत्र की सभी बालिकाओं पर योजना लागू नहीं होगी।
योजना के तहत कक्षा एक से पांच तक के बालक-बालिकाएं, जिनका घर स्कूल से एक किमी से अधिक दूर है उन्हें 10 रुपए, कक्षा छह से आठ तक में दो किमी से अधिक दूरी पर 15 रुपए, छठी से आठ तक स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की बालिकाएं जिनका घर दो किमी की दूरी पर है उन्हें 15 रुपए तथा नौवीं व दसवीं की बालिकाएं जिनका घर स्कूल से पांच किमी दूर है उनको 20 रुपए दिए जाएंगे। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की बालिकाएं जिनका घर स्कूल से पांच किमी है उन्हें भी 20 रुपए दिए जाएंगे।
ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को वाउचर योजना से जोड़ा जाएगा। पहली से पांचवीं में एक किमी, छठी से आठवीं में दो किमी की दूरी पर पात्र विद्यार्थियों को प्रतिदिन 10 से 15 रुपए वाउचर दिया जाएगा। पूरे सत्र में पात्र विद्यार्थियों को अधिकतम 3 हजार स्वीकृत होंगे वर्ष में उपस्थिति के आधार पर प्रत्येक छात्रा को ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना से अधिकतम 5400 रुपए दिए जाएंगे। ट्रांसफर वाउचर की यह राशि पात्र छात्राओं के बैंक खाते में आएगी। राशि का नकद भुगतान नहीं होगा।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं पीईईओ विजयपाल भारद्वाज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के दूर दराज चकों से आने वाली छात्राओं के लिए फायदेमंद योजना है। इस योजना से विद्यालय में नामांकन भी बढ़ेगा। तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा भी। वर्तमान में विद्यालय में एक सौ से अधिक कक्षा 10 तक की छात्राएं विद्यालय के अन्य चकों गांव से निजी वाहनों से आती है । जिन्हें आर्थिक संबंल मिलेगा।
Published on:
08 Aug 2024 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
