
आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जांचती पुलिस। फोटो- पत्रिका
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी के वार्ड 12 में सरकारी स्कूल के पास अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर 86 वर्षीय वृद्धा की हत्या कर दी और सोने के जेवर व नकदी चुरा ले गए। वारदात के समय वृद्धा घर पर अकेली थी। परिजन जब शाम को वापस लौटे तो वारदात का पता हुआ।
सूचना पर पहुंची पुलिस को बहु सुमन चुघ ने बताया कि करीब पौने चार बजे वह घर लौटी तो घर के गेट बाहर से लगा हुआ था। गेट खोलकर अंदर आए तो आंगन में सास द्रोपती देवी जमीन पर गिरी हुई थी। उनके दोनों कानों की सोने की बालियां नहीं थी।
उसने बताया कि कानों की बालियां छीनने के दौरान छीनाझपटी के दौरान उनका मुंह को दबा दिया और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। घर के अंदर कमरों का अलमारियों से सामान बाहर फेंका हुआ था। अलमारी से करीब ढाई तोला सोने के जेवर और पांच-सात हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति लूट ले गए।
पुरानी आबादी थाने की एसएचओ ज्योति नायक ने बताया कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। घटना स्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीमों ने जांच की। एफएसएल टीम ने दो फिंगर प्रिंट लिए है, ये अपराधियों के हो सकते है।
घटना स्थल पर दो व्यक्तियों के होने का अनुमान है। मृतका के गले में पहने ताबीज की डोरी से गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ज्यादा तस्वीर साफ हो सकती है। परिजनों ने मृतका के कानों से सोने की बालियां लूटकर ले जाने की बात कही है, लेकिन कानों पर बालियां छीनने की अभी पुष्टि नहीं हो रही।
यह वीडियो भी देखें
जिले की नई एसपी डॉ. अमृता दुहन ने गुरुवार सुबह कार्यभार ग्रहण किया। दोपहर के बाद क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों से मंत्रणा की, लेकिन शाम होते होते हत्या की वारदात हो गई। एसपी ने घटनास्थल पर जाकर एचएचओ से फीडबैक लिया। एसपी के साथ एएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा भी पहुंचे। एसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करेंगे। विधायक जयदीप बिहाणी ने भी परिजनों को ढांढस बंधाया।
Published on:
24 Jul 2025 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
