23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

गुणवत्ता ताक पर​ घटिया किस्म की खरीद डाली संदूकें

On the quality of quality, poor quality of purchase cast the chests- आंगनबाड़ी केन्द्रों में संदूक खरीद में गोलमाल

Google source verification

श्रीगंगानगर. महिला एवं बाल विकास विभाग ने पूरे इलाके के आंगनबाड़ी केन्द्रों में संदूक की खरीद करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में प्रति संदूक के लिए 5800 रुपए की राशि भिजवाई लेकिन अधिकांश ब्लॉक में इन संदूकों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया। महज डेढ़ से दो हजार रुपए में मिलने वाली सस्ती संदूक को खरीदकर बिल आदेश के अनुरुप बनाकर राशि की बंदरबांट हुई। इन संदूक खरीद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदार माना जा रहा है जबकि जांचने और बिल पास करने के लिए विभाग ने महिला पर्यवेक्षकों को अधिकृत किया था। सीडीपीओ ऑफिस से लेकर जिला मुख्यालय तक कई बाबूओं की भूमिका भी सामने आई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने शिकायत भी की लेकिन इन शिकायतों का अब तक नजर अंदाज किया गया है।

इधर, सादुलशहर की कई वर्करों ने जब जिला प्रशासन को लिखित में शिकायत की तो सादुलशहर एसडीएम को जांच सौंपी गई है। विदित रहे कि पिछले साल महिला एवं बाल विकास विभाग ने 24 जून 2022 को संदूक खरीदने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं के बैंक खाते में 5800 रुपए जमा कराने के निर्देश दिए थे। इस पर जिले के 1964 केन्द्रों पर संदूक के एवज में एक करोड़ 11 लाख 3 हजार 701 रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

https://www.dailymotion.com/video/x8lrrzf

जिले में सबसे ज्यादा संदूक की खरीद सूरतगढ़ ब्लॉक में हुई थी। इस ब्लॉक में 315 संदूक खरीद के एवज में 18 लाख 47 हजार 289 रुपए का भुगतान किया। वहीं सबसे कम सादुलशहर ब्लॉक में 157 संदूक की खरीद में 9 लाख 10 हजार 680 रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

https://www.patrika.com/shahdol-news/project-officer-and-supervisor-on-leave-anganwadi-centers-were-also-c-8081443/

सादुलशहर ब्लॉक में इस खरीद पर आई शिकायत में बताया गया कि पर्यवेक्षकों ने अपने पद का प्रभाव दिखाते हुए उनसे यह राशि वापस मांगी और पर्यवेक्षकों के रिश्तेदारों की संगरिया और हनुमानगढ़ की दुकानों से एक साथ खरीद कराई। इसमें एक बाबू और दो पर्ववेक्षकों की मुख्य भूमिका रही है। संदूक खरीद के लिए लोकल सादुलशहर और जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर में संदूक निर्माता दुकानों की काफी दुकानें है लेकिन इसे दरकिनार कर जानबूझकर संगरिया और हनुमानगढ़ की दुकानों को तवज्जों दी गई।

https://www.patrika.com/balod-news/changes-in-anganwadi-centers-from-8-am-to-12-pm-4370268/

फैक्ट फाइल
ब्लॉक केन्द्र संदूक भुगतान राशि
अनूपगढ़ 287 286 1481280
गंगानगर शहर 167 163 943618
गंगानगर ग्रामीण 215 215 1237394
घड़साना 198 198 1049520
पदमपुर 199 199 1134200
रायसिंहनगर 249 249 1444200
सादुलशहर 157 157 910600
श्रीकरणपुर 182 182 1055600
सूरतगढ़ 319 315 1847289
कुल योग 1973 1964 11103701