8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार तो परिवार के पांचों सदस्योंं ने छोड़ दी थी जिंदगी की आस, घर में कोरोना को दी मात

अच्छा आहार व तीनों पैथियों का लिया इलाज में सहारा

2 min read
Google source verification
एक बार तो परिवार के पांचों सदस्योंं ने छोड़ दी थी जिंदगी की आस, घर में कोरोना को दी मात

एक बार तो परिवार के पांचों सदस्योंं ने छोड़ दी थी जिंदगी की आस, घर में कोरोना को दी मात

श्रीगंगानगर. अपे्रल आखरी सप्ताह में जब कोरोना की दूसरी लहर उफान पर थी, जो कोरोना पीडि़त एक परिवार के पांच सदस्यों की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्होंने जिंदगी की आस ही छोड़ दी थी लेकिन घर में रहकर कोरोना से लड़ते रहे। घर में ही शुरू में डॉक्टर की दवाएं और इसके बाद होम्योपैथी व आयुर्वेदिक दवाओं का सहारा लिया। सात दिन तक हालात खराब रहे और एक-एक दिन निकालना भारी पड़ गया लेकिन सभी एक-दूसरे का सहारा बने रहे। हल्का भोजन व दवाओं के सहारे आठवें दिन तो कोरोना को मात देने लग गए। सभी के मुंह का स्वाद वापस आ गया और ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ गया। पंद्रह दिन बाद परिवार ने कोरोना को हरा दिया।


बीएसएनएल में एसडीओ के पद पर कार्यरत भूपेश कुमार के माता-पिता पदमपुर के समीप फरसेवाला में रहते हैं। जहां वे बीमार हो गए और कोरोना के लक्षण आए। 28 अपे्रल को पिता बृजलाल (76) व मां विद्यादेवी (65) को वे यहां अपने सद्भावना नगर ले आए। यहां निजी अस्पताल में दिखाया तो भर्ती करने को बोला। लेकिन अस्पताल में उनको घबराहट होने लगी। इसलिए घर पर ही इलाज कराने की रिस्क ली। मां व पिता को अपने सद्भावना नगर स्थित घर ले आए। जहां एक कमरे में दोनों रखा। घर में ही इलाज को लेकर वे बीमार होने के बाद भी खुश हुए।

उनको पहले तो डॉक्टर की दवाएं दी और इसके बाद होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक तथा नारियल पानी लगातार पिलाया। लेकिन तीन दिन तक उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब रही। दोनों बिस्तर से उठ भी नहीं पा रहे थे। एसडीओ की पत्नी व बेटा बुजुर्गों की सेवा में लगे रहे। चौबीस घंटे उनकी सेवा की। एक बार तो उन्होंने जिंदगी से आस ही छोड़ दी तथा दोनों भाईयों को मिलकर रहने व झगड़ा नहीं करने आदि परिवार की अन्य बतातें कही। उनको ऐसा लगा कि अब वे बच नहीं पाएंगे। लेकिन उनके बेटा व बहू ने सेवा नहीं छोड़ी। चार-पांच दिन बाद उनके मुंह का स्वाद लौट आया। ऑक्सीजन 90 से 85 हो गया। इस पर होम्योपैथी की दवा दी, जिससे आराम मिला। आयुर्वेदिक व एलोपैथी की भी दवाएं चलती रही। इससे उनको आराम आया। इसी दौरान एसडीओ, उनकी पत्नी व पुत्र को भी कोरोना जकड़ लिया। अब माता-पिता के इलाज के साथ खुद व बच्चों की भी समस्या हो गई। लेकिन फिर भी सभी एक-दूसरे की मदद व प्रोत्साहन देने में लगे रहे। एक बार तो परिवार के सभी सदस्यों ने संक्रमण का असर बढऩे पर जीवन की आस छोड़ दी थी। ऐसा लगने लगा था कि कब किसके साथ क्या हो जाए। एसडीओ ने तो परिवार को डायरी में सब कुछ लिख दिया कि मेरे बाद उनको क्या-क्या करना है। हालात इतने विकट होने के बाद भी परिवार के लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधाकर कोरोना से लड़ते रहे। आठ दिन तक चली इस लड़ाई के बाद आखिर वे कोरोना से जीत गए। सभी खांसी, मुंह का स्वाद, सांस आदि सही हो चुका था। उन्होंने पूरे पंद्रह दिन तक घर में बंद होकर इस महामारी पर जीत हासिल कर ली।