
सूरतगढ़ में पहले दिन निर्दलीय ने भरा पर्चा
सूरतगढ़. नगरपालिका चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन वार्ड 23 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हरीश सेखसरिया ने सहायक रिटर्निग अधिकारी तहसीलदार सुमन राठौड़ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करवाया।
रिटर्निग अधिकारी एसडीएम मनोज कुमार मीणा ने बताया कि पांच नवम्बर तक सुबह साढ़े दस से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा करवाएं जा सकेंगे। चुनाव शाखा से चुनाव लडऩे के इच्छुक लोगों को निशुल्क आवेदन पत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है।
एसडीएम कोर्ट में वार्ड एक से 15 तक के प्रत्याशी, कमरा नम्बर चार में वार्ड संख्या 16 से 30 तक के प्रत्याशी सहायक रिटर्निग अधिकारी सूरतगढ़ तहसीलदार सुमन राठौड़ के समक्ष तथा कमरा नम्बर पांच में वार्ड 31 से 45 तक के प्रत्याशी सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीबिजयनगर तहसीलदार अजीत गोदारा के समक्ष आवेदन कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवेदन जमा करवाते समय की विडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। इसके अलावा एक खिडक़ी अमानत राशि जमा करवाने के लिए खोली गई है। वही सीडीपीओ नरेश रिणवां के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मियों की एक टीम को कार्यालय के बाहर हेल्प काउंटर लगाकर फार्म संबंधित जानकारी देने के लिए बैठाया है।
Published on:
01 Nov 2019 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
