28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

बीएलओ के कार्य बहिष्कार करने पर निर्वाचन अधिकारी के नोटिस का विरोध

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की तरफ से बीएलओ का कार्य नहीं करने पर निर्वाचन अधिकारी की तरफ से सौंपें गए नोटिस के विरोध में सोमवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने उपखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। वहीं निर्वाचन अधिकारी को बीएलओ का कार्य नहीं करने के लिए एक बार फिर ज्ञापन सौंपते हुए नोटिस पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

Google source verification

अनूपगढ़.राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की तरफ से बीएलओ का कार्य नहीं करने पर निर्वाचन अधिकारी की तरफ से सौंपें गए नोटिस के विरोध में सोमवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने उपखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। वहीं निर्वाचन अधिकारी को बीएलओ का कार्य नहीं करने के लिए एक बार फिर ज्ञापन सौंपते हुए नोटिस पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
गौरतलब है कि राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के अध्यक्ष साहब राम बीरड़ा के नेतृत्व में लगभग दो माह पूर्व बीएलओ के कार्य का पूर्णतया बहिष्कार करने की सूचना ज्ञापन के रूप में सौंपी थी। सूचना के बाद राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारियों ने किसी प्रकार का बीएलओ का कार्य नहीं किया,जिस पर कार्रवाई करते हुए निर्वाचन अधिकारी की तरफ से बीएलओ को नोटिस जारी किया गया है। जिसका विरोध सभी सदस्य कर रहे हैं। अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष भर होने वाले बीएलओ के कार्य का उनका संगठन पूर्णतया विरोध करता है,लेकिन अध्यापक चुनावों की मतदान प्रक्रिया में कार्य करने पर सहमत है।
————-बच्चों की पढ़ाई होती बाधित—————-
संगठन के प्रांतीय प्रतिनिधि बलवंत साहू ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित राजकीय विद्यालयों में गरीब परिवारों के बच्चे अध्ययन करते हैं,मगर अध्यापकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाए जाने के कारण अध्यापक विद्यालय में पूरा समय नहीं दे पाते। इस कारण से अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों से हटाकर निजी विद्यालयों में पढ़ाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होनें कहा कि राजकीय विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए। संघ के पदाधिकारी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिया गया मगर अध्यापकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाए जाने के कारण विद्यार्थी अपने अधिकार से वंचित रह रहे हैं।
———आंदोलन की चेतावनी———
शिक्षक संघ शेखावत के अध्यक्ष बीरड़ा ने बताया कि संगठन निर्वाचन अधिकारी की तरफ से दिए गए नोटिस पर अगर कोई कार्रवाई की जाती है तो यह नियमों के विरुद्ध होगी,क्योंकि नियमानुसार शिक्षकों से किसी प्रकार का गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करवाया जा सकता उन्होंनें बताया कि इसके बावजूद बीएलओ का कार्य बहिष्कार करने वाले शिक्षकों पर किसी भी तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाती है तो इसके खिलाफ राज्य स्तरीय आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन नोटिस देकर अध्यापकों को दबाना चाहता है लेकिन संगठन ने हमेशा विद्यार्थी हितों को लेकर ही कार्य किया है,उनका बीएलओ कार्य बहिष्कार का निर्णय जारी रहेगा। इस अवसर पर गुरमीत सिंह ढिल्लो,गुरंजट सिंह,इकबाल सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़